Sapna Jahan (From "Brothers")
2
views
Lyrics
सपना जहाँ दस्तक ना दे चौखट थी वो आँखें मेरी बातों से थी तादाद में ख़ामोशियाँ ज़्यादा मेरी जब से पड़े तेरे क़दम चलने लगी दुनिया मेरी मेरे दिल में जगह ख़ुदा की ख़ाली थी देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ जो तेरे आसमाँ पे आ के ठहरा है ♪ तू रूह है तो मैं काया बनूँ ता-उम्र मैं तेरा साया बनूँ कह दे तो बन जाऊँ बैराग मैं कह दे तो मैं तेरी माया बनूँ तू साज़ है, मैं रागिनी तू रात है, मैं चाँदनी मेरे दिल में जगह ख़ुदा की ख़ाली थी देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ जो तेरे आसमाँ पे आ के ठहरा है ♪ हम पे सितारों का एहसान हो पूरा अधूरा हर अरमान हो एक-दूसरे से जो बाँधे हमें बाँहों में नन्ही सी एक जान हो आबाद हो छोटा सा घर लग ना सके किसी की नज़र मेरे दिल में जगह ख़ुदा की ख़ाली थी देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ जो तेरे आसमाँ पे आ के ठहरा है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:41
- Tempo
- 126 BPM