Yalgaar

6 views

Lyrics

तो कैसे हैं आप लोग?
 एक कहानी है जो सबको सुनानी है
 जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
 एक कहानी है जो सबको सुनानी है
 इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
 इनको क्या पता मैंने करी कितनी मेहनत
 सारी बातों से था मैं पूरा सहमत
 सारी ज़िन्दगी इन्होंने मुझको रुलाया
 इनको भी तो मिला था जो मैंने कमाया
 रोते-रोते भी इनका धंधा मैंने चलाया
 फ़िर भी इन्होंने है सारा धंधा मेरा खाया
 ये सारी इनकी माया, इनका ही काला साया
 Video गिरा के पूरे देश का दिल दुखाया
 इन्हें लगता है मैं एक फ़क़ीर हूँ
 अगर ये हाथ हैं तो मैं इनकी लकीर हूँ
 जिन हाथों ने है मुझको दबाया
 उन हाथों की तो देख, बेटा, मैं ज़ंजीर हूँ
 English में गाली देने वाले लगते cool
 हिंदी में देने वाले लगते इन्हें fool
 फ़ूल से भरा देख मेरा pool
 तुम होगे यहाँ के principal, पर मैं हूँ पूरा school
 एक कहानी है जो सबको सुनानी है
 जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
 एक कहानी है जो सबको सुनानी है
 इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
 एक कहानी है जो सबको सुनानी है
 जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
 एक कहानी है जो सबको सुनानी है
 इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
 ♪
 असली दुनिया में क्यों इनको जीना नहीं?
 Victim card play कर के खून पीना सही
 हाँ, इनमें फ़रक नहीं, इनका ग़लत भी सही
 तभी तो इनकी अपनों से भी बनती नहीं
 Reach, reach, reach, इनको चाहिए reach
 Please, please, please, सामने करते please
 Beat, beat, beat, इनको करूँगा beat
 Heat, heat, heat, मेरा content है heat
 मैंने ही मिटानी ये बीमारी
 मैंने ही तो जानी ये बेईमानी
 मैंने ही मिटानी भ्रष्टाचारी
 मैंने ही सँभाली...
 मैंने ही सँभाली ज़िम्मेदारी
 साँपों से भरा है पूरा ये समुंदर
 पीठ पीछे मारा है इन्होंने ख़ंजर
 इनसे हम सब लड़ेंगे अब मिलकर
 इनकी ज़िंदगी अब बनेगी बंजर
 (Let's go)
 एक कहानी है जो सबको सुनानी है
 जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
 एक कहानी है जो सबको सुनानी है
 इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
 एक कहानी है जो सबको सुनानी है
 जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
 एक कहानी है जो सबको सुनानी है
 इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
 ♪
 यलग़ार हो
 ♪
 यलग़ार हो
 ♪
 यलग़ार हो
 ♪
 यलग़ार हो
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:15
Key
6
Tempo
92 BPM

Share

More Songs by Ajey Nagar (CarryMinati)

Albums by Ajey Nagar (CarryMinati)

Similar Songs