Kya Ho Gaya
3
views
Lyrics
बादलों में चेहरा ही दिखे है तेरा आसमाँ भी तारों से लिखे नाम तेरा ♪ तेरी बातों-बातों में, यादों-यादों में खो गया तेरी आँखों-आँखों में, उन रातों-रातों में खो गया अंजाने-अंजाने ना जाने ये क्या हो गया ♪ मुश्किल या आसाँ दिन हो, बस तू सब में शामिल हो सच हो या हों ये सपने, लम्हे सारे हों अपने तू ये बता, क्यूँ मेरे जो सुर हैं तेरे ही धुन में लफ़्ज़ वो भी तेरे लिए ही लिखूँ तेरी बातों-बातों में, यादों-यादों में खो गया तेरी आँखों-आँखों में, उन रातों-रातों में खो गया अंजाने-अंजाने ना जाने ये क्या हो गया ♪ बादलों में चेहरा ही दिखे है तेरा आसमाँ भी तारों से लिखे नाम तेरा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:42
- Key
- 7
- Tempo
- 86 BPM