Voh Dekhnay Mein
8
views
Lyrics
वो देखने में कैसी सीधी-सादी लगती है बोलती कि वो तो कुछ नहीं समझती अंदर से कितनी तेज़ है कभी अजीब सी, कभी हसीन लगती कभी किसी किताब का है scene लगती Philosophy का craze है हो, कहती है ये एक phase है वो देखने में कैसी सीधी-सादी लगती है बोलती कि वो तो कुछ नहीं समझती अंदर से कितनी तेज़ है कभी अजीब सी, कभी हसीन लगती कभी किसी किताब का है scene लगती Philosophy का craze है हो, कहती है ये एक phase है हो, कहती है ये एक phase है ♪ ये कहाँ मैं आ गया, बोलो, कैसा ये दयार है? दिल किसी का हो गया, ना इसपे इख़्तियार है करूँ तो क्या करूँ, कहूँ तो क्या कहूँ? ये गाना भी तो उसको पास लाने का बहाना है वो छुप-छुप मेरे दिल के राज़ खोलती हाँ, तकिए में मेरे ख़्वाब भी टटोलती Possessiveness का case है ♪ जान-ए-जाँ, जान-ए-मन, तो हर गाने में आता है परवाना Romeo हर लड़का ही बन जाता है लिखूँ तो क्या लिखूँ, बनूँ तो क्या बनूँ? ये फ़िल्मों में लड़का ही क्यूँ लड़की को फँसाता है? मैं चाहूँ भी तो मैं सभी वो कर जाता हूँ वो आए सामने तो मैं सुधर जाता हूँ लड़की इक full on chase है हो, कहती है ये एक phase है With me, come on वो देखने में कैसी सीधी-सादी लगती है बोलती कि वो तो कुछ नहीं समझती अंदर से कितनी तेज़ है कभी अजीब सी, कभी हसीन लगती कभी किसी किताब का है scene लगती Philosophy का craze है हो, कहती है ये एक phase है हो, कहती है ये एक phase है ♪ Oh, I hate making love songs
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:32
- Tempo
- 140 BPM