Woh Pyaar Mera
3
views
Lyrics
वो प्यार मेरा, वो यार मेरा आया है मिलने को चम-चम चमके मेरी बिंदिया उड़-उड़ गई निंदिया, हो वो प्यार मेरा, वो यार मेरा आया है मिलने को चम-चम चमके मेरी बिंदिया उड़-उड़ गई निंदिया, हो कि शोला सीने में भड़के रे हाय-हाय, दिल मेरा धड़के रे हाय-हाय, उन से मिलूँ कैसे? हो वो प्यार मेरा, वो यार मेरा आया है मिलने को चम-चम चमके मेरी बिंदिया उड़-उड़ गई निंदिया, हो वो प्यार मेरा, वो यार मेरा आया है मिलने को चम-चम चमके मेरी बिंदिया उड़-उड़ गई निंदिया, हो कि शोला सीने में भड़के रे हाय-हाय, दिल मेरा धड़के ओ, हाय-हाय, उन से मिलूँ कैसे? हो ♪ रस्ता देख रहें थे नैना इक पल दिल को नहीं था चैना आज वो आया, दिल घबराया क्या मैं करूँ? कुछ भी समझे ना ये कंगना खन, खन, खन, खनके ये पायल छन, छन, छन, छनके बजे हैं तार मेरे मन के, हो वो प्यार मेरा, वो यार मेरा आया है मिलने को चम-चम चमके मेरी बिंदिया उड़-उड़ गई निंदिया, हो ♪ वो जोगी, मैं हूँ जोगनिया बाँहों में उस के मेरी दुनिया सपनों में करती थी मैं बतियाँ पर ऐसे कुछ भी बोलूँ ना कि बोलूँ मैं चुप-चुप रह के खोल दूँ राज़ सभी दिल के झुकी रह जाती हैं पलकें, हो वो प्यार मेरा, वो यार मेरा आया है मिलने को चम-चम चमके मेरी बिंदिया उड़-उड़ गई निंदिया, हो वो प्यार मेरा, वो यार मेरा आया है मिलने को चम-चम चमके मेरी बिंदिया उड़-उड़ गई निंदिया, हो कि शोला सीने में भड़के रे हाय-हाय, दिल मेरा धड़के ओ, हाय-हाय, उन से मिलूँ कैसे? हो वो प्यार मेरा, वो यार मेरा आया है मिलने को चम-चम चमके मेरी बिंदिया उड़-उड़ गई निंदिया, हो हाँ, प्यार मेरा, हाँ, यार मेरा आया है मिलने को चम-चम चमके मेरी बिंदिया उड़-उड़ गई निंदिया, हो कि शोला सीने में भड़के रे हाय-हाय, दिल मेरा धड़के ओ, हाय-हाय, उन से मिलूँ कैसे? हो
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:47
- Key
- 9
- Tempo
- 95 BPM