Naino Ki Jo Baat
1
views
Lyrics
नैनों की तो बात नैना जाने हैं सपनो के राज़ तो रैना जाने हैं नैनों की तो बात नैना जाने हैं सपनों के राज़ तो रैना जाने हैं दिल की बातें धड़कन जाने हैं जिसपे गुज़री वो कल जाने हैं हम दीवाने हो गए हैं आपके हम तो बस इतना जाने हैं तू मेरा है सनम, तु ही मेरा हमदम तेरे संग जीना अब सातों जनम तू मेरा है सनम, तु ही मेरा हमदम तेरे संग जीना अब सातों जनम नज़रें ये आपकी करने लगी होशियारियाँ कहीं कर दे ना ये मेरे लिए दुश्वारियां नज़रें ये आपकी करने लगी होशियारियाँ कहीं कर दे ना ये मेरे लिए दुश्वारियां हुस्न की बात तो हुस्न ही जाने हैं रूप के नाज तो रूप ही जाने हैं सही ग़लत तो दर्पण जाने हैं जिसपे गुज़री वो तन जाने हैं हम दीवाने हो गए हैं आपके हम तो बस इतना जाने हैं तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम तेरे संग जीना अब सातों जनम तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम तेरे संग जीना अब सातों जनम
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:51
- Key
- 7
- Tempo
- 91 BPM