Suno Ganpati Bappa Morya (From "Judwaa 2")
3
views
Lyrics
हम भक्त तुम्हारे जायें कहाँ संकट में है दिल मेरी सुन ले सदा हम भक्त तुम्हारे जायें कहाँ संकट में है दिल मेरी सुन ले सदा कुछ समझ नहीं आता मुझको ये मेरे संग क्या होरिया कुछ करो कुछ करो कुछ करो हाँ जी कुछ करो सुनो गणपति बप्पा मोरया परेशान करें मुझे छोरियाँ सुनो गणपति बप्पा मोरया परेशान करें मुझे छोरियाँ सुनो गणपति बप्पा मोरया परेशान करें मुझे छोरियाँ Difficult समस्या का कुछ समाधान दो चिंता का विषय है बप्पा थोड़ा सा तो ज्ञान दो Difficult समस्या का कुछ समाधान दो चिंता का विषय है बप्पा थोड़ा सा तो ज्ञान दो कोई मीठी मीठी बातें मेरे कानों में घोले Knock कर मेरे दिल का दरवाजा खोले कुड़ियां बिगाड़ने में लगी है मुझको मैं भी बिगड़ने लगा हौले हौले कुछ समझ नहीं आता मुझको मैं हस रिया या रोरिया कुछ करो कुछ करो कुछ करो हाँ जी कुछ करो सुनो गणपति बप्पा मोरया परेशान करें मुझे छोरियाँ तेरे सिवा कोई नहीं मेरा इस जहाँन में तेरे चरणों में रहके हुआ रे जवान मैं तेरे सिवा कोई नहीं मेरा इस जहाँन में तेरे चरणों में रहके हुआ रे जवान मैं दिल नहीं मेरा ये तो तेरा ही घर है तू जो साथ है तो किस बात का डर है थोड़ा innocent थोड़ा शरारती जैसा भी हु तुझको मेरी खबर है कभी मेने रट्टे है तेरे भजन कभी तूने सुनाई लोरियाँ कुछ करो कुछ करो कुछ करो हाँ जी कुछ करो सुनो गणपति बप्पा मोरया परेशान करें मुझे छोरियाँ सुनो गणपति बप्पा मोरया परेशान करें मुझे छोरियाँ सुनो गणपति बप्पा मोरया परेशान करें मुझे छोरियाँ गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:39
- Key
- 7
- Tempo
- 104 BPM