Rozana

3 views

Lyrics

रोज़ाना जियें
 रोज़ाना मरें
 तेरी यादों में हम
 तेरी यादों में हम
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना जियें
 रोज़ाना मरें
 तेरी यादों में हम
 तेरी यादों में हम
 रोज़ाना
 ऊँगली तेरी थामे हुए, हर लम्हा चलता हूँ मैं
 ऊँगली तेरी थामे हुए, हर लम्हा चलता हूँ मैं
 तुझको लिए घर लौटु और घर से निकलता हूँ मैं
 एक पल को भी जाता नहीं तेरे बिन कहीं
 यूँ रात दिन, बस तुझमें ही
 बस तुझमें ही
 लिपटा रहता हूँ मैं रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना जियें, रोज़ाना मरें
 तेरी यादों में हम
 रोज़ाना जलें, रोज़ाना घुलें
 तेरी यादों में हम
 तेरी यादों में हम
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 हर दिन तेरी आँखों से दुनिया को तकता हूँ मैं
 तू जिस तरह रखती थी घर, वैसे ही रखता हूँ मैं
 तेरी तरह संग-संग चलें यादें तेरी
 यूँ हर घड़ी बातों में बस, बातों में तेरी
 ग़ुम सा रहता हूँ मैं रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 कुछ गाऊं तो याद आते हो तुम
 गुनगुनाऊ तो याद आते हो
 कुछ पहनू तो याद आते हो
 कहीं जाऊ तो याद आते हो
 कुछ खोने पे याद आते हो
 कुछ पाऊ तो याद आते हो
 रोज़ाना चले यादों में तेरी, ज़िंदगी का सफ़र
 तुझसे है रोशन, तुझसे है ज़िंदा
 ये दिल का शहर
 ये दिल का शहर
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 रोज़ाना
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:15
Key
1
Tempo
116 BPM

Share

More Songs by Amitabh Bachchan

Similar Songs