Sawal

4 views

Lyrics

पूछ लो मुझसे सारे सवाल
 छूट ना जाए इस मर्तबा
 ज़िंदगी ना ठहरेगी ये अब यहाँ
 हो सके तो लिख लेना सारे जवाब
 सोचो ज़रा, समझो ज़रा
 मैं भी कभी तुमसा ही था
 सहमा हुआ, बहका हुआ
 बिख़रा हुआ, खोया हुआ
 ♪
 ढूँढ लो अपने खोए मक़ाम
 ज़िंदगी का है बस ये पयाम
 ताड़ दो अब तो ये दायरे
 छोड़ दो पीछे ये दूरियाँ
 सोचो ज़रा, समझो ज़रा
 सब भूल के मुस्कुराओ ज़रा
 जो हो गया, सो हो गया
 सब है सही, सब है नया
 ♪
 छोड़ो शिकायतें, छोड़ो हिदायतें
 हर मोड़ पे नहीं मिलती इनायतें
 छोड़ो शिकायतें, छोड़ो हिदायतें
 हर मोड़ पे नहीं मिलती इनायतें
 कर लो हिमाक़तें, छोड़ो हिफ़ाज़तें
 हर राह पे नहीं मिलती हिमायतें
 जो हो गया, सो हो गया
 सब है सही, सब है नया
 

Audio Features

Song Details

Duration
07:01
Key
4
Tempo
153 BPM

Share

More Songs by Anand Bhaskar Collective

Albums by Anand Bhaskar Collective

Similar Songs