Aaj Phir Kyu
2
views
Lyrics
आज फिर क्यूँ सोचता हूँ चल दिए अँधेरों में यूँ छोड़ के जाने ना क्यूँ उस सवेरे रूठे थे अगर हमें ये कह देते तेरा पहला-पहला वादा था रिश्तों में भी वो साझा था तुम मेरे, अब मेरे हो बँध जाए एक ही डोरी से टूटे ना अपनी दूरी से तुम मेरे, बस मेरे हो चुप हो क्यूँ तुम? कुछ तो बोलो चल दिए अँधेरों में यूँ छोड़ के ♪ मेरे साथ हो तुम, मेरे पास हो तुम तेरे बिना यूँ जीना गवारा था मेरा तेरी मदहोशी और मेरी ख़ामोशी सो गए जी रहा हूँ बिन तुम्हारे आज भी तेरी यादें सताती मुझे यादों में तुम हो हमारे चल दिए अँधेरों में यूँ छोड़ के Hmm, तेरा पहला-पहला वादा था रिश्तों में भी वो साझा था तुम मेरे, अब मेरे हो बँध जाए एक ही डोरी से टूटे ना अपनी दूरी से तुम मेरे, बस मेरे हो तेरा पहला-पहला वादा था रिश्तों में भी वो साझा था तुम मेरे, बस मेरे हो आज फिर क्यूँ सोचता हूँ चल दिए अँधेरों में यूँ छोड़ के जाने ना क्यूँ उस सवेरे रूठे थे अगर हमें ये कह देते तेरा पहला-पहला वादा था रिश्तों में भी वो साझा था तुम मेरे, अब मेरे हो बँध जाए एक ही डोरी से टूटे ना अपनी दूरी से तुम मेरे, बस मेरे हो चुप हो क्यूँ तुम? कुछ तो बोलो चल दिए अँधेरों में यूँ छोड़ के ♪ मेरे साथ हो तुम, मेरे पास हो तुम तेरे बिना यूँ जीना गवारा था मेरा तेरी मदहोशी और मेरी ख़ामोशी सो गए जी रहा हूँ बिन तुम्हारे आज भी तेरी यादें सताती मुझे यादों में तुम हो हमारे चल दिए अँधेरों में यूँ छोड़ के Hmm, तेरा पहला-पहला वादा था रिश्तों में भी वो साझा था तुम मेरे, अब मेरे हो बँध जाए एक ही डोरी से टूटे ना अपनी दूरी से तुम मेरे, बस मेरे हो तेरा पहला-पहला वादा था रिश्तों में भी वो साझा था तुम मेरे, बस मेरे हो
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:15
- Key
- 11
- Tempo
- 140 BPM