Har Ek Pal
6
views
Lyrics
मैं घड़ी-घड़ी हूँ सोचता कितनी ये हसीन रात है है शाम का असर ये या तुम्हारे आने की बात है? हैं बहुत सी बातें कहने को दिल ये हौसला जुटा रहा सुनी-सुनी सी बातें लगती हैं पर ये मेरे दिल का हाल है हर एक पल का वादा, सनम जो तेरे संग मैं बिताऊँगा साथ चले जो हम एक संग मैं सारी खुशियाँ ले आऊँगा ♪ ख़्वाहिशें मेरी हैं तुझसे ही तेरी हर बात में राज़ है ज़िद ये मेरी है, मान लो तेरा मुझसे इक़रार है हैं बहुत सी बातें कहने को दिल ये हौसला जुटा रहा सुनी-सुनी सी बातें लगती हैं पर ये मेरे दिल का हाल है हर एक पल का वादा, सनम जो तेरे संग मैं बिताऊँगा साथ चले जो हम एक संग मैं सारी खुशियाँ ले आऊँगा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:16
- Key
- 2
- Tempo
- 107 BPM