Rooh
19
views
Lyrics
तुझसे सारी यादें है जुडी, ऐ समां कुछ ना और मांगू बस दे दे इक वजह साँसों पे में गोर दूं या फिर गुम धरकनो पर रब तो मेरा तू ही है कुछ भी ना अब लगे आसान ओ, तू नहीं तो है भी कौन? ओ, तू नहीं तो है भी कौन? ओ, तू नहीं तो है भी कौन? ओ, तू नहीं तो है भी कौन? सपनो में तो है आसान कुछ पाना और खोना है की नहीं बता दूरियों से ख़ुशी न मिला कर न तू यूँ जुदा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:10
- Key
- 1
- Tempo
- 120 BPM