Jiyein Kyun - Bollywood Lo-Fi;Chill;Remix
6
views
Lyrics
ना आए हो, ना आओगे, ना phone पे बुलाओगे ना शाम की करारी चाय लबों से यूँ पिलाओगे ना आए हो, ना आओगे, ना दिन ढले सताओगे ना रात की नशीली bye से नींद में जगाओगे गए, तुम गए हो क्यूँ? रात बाक़ी है गए, तुम गए हो क्यूँ? साथ बाक़ी है गए, तुम गए, हम थम गए, हर बात बाक़ी है गए क्यूँ? तो जिएँ क्यूँ? ♪ ना आए हो, ना आओगे, ना दूरियाँ दिखाओगे ना थाम के वो जोश में यूँ होश से उड़ाओगे ना आए हो, ना आओगे, ना झूठ से सुनाओगे ना रूठ के सिरहाने में remote को छुपाओगे गए, तुम गए हो क्यूँ? रात बाक़ी है गए, तुम गए हो क्यूँ? साथ बाक़ी है गए, तुम गए, हम थम गए, हर बात बाक़ी है गए क्यूँ? तो जिएँ क्यूँ?
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:46
- Key
- 1
- Tempo
- 130 BPM