Kutta Hee Hoon Na

2 views

Lyrics

Rajma Nation
 Babu Haabi
 हिन्दुस्तान का तूफ़ानी बेटा
 कहानी पुरानी ऐसी जाने बच्चा-बच्चा
 सपनों का शहज़ादा, वो असलियत का कच्चा
 जेब में जो बैठा ऐसा Gandhi मेरा सच्चा
 देश पूरा circus मेरा, joker मैं जो अच्छा
 बम के धमाके से मैं अँधेरा छुपा रहा
 Diesel गल्ले में, मैं प्यास अपनी बुझा रहा
 सूखी पड़ी नदी आग से सजा रहा
 पुराना बदक़िस्मत ढोल ज़िंदगी से बजा रहा
 मरना असलियत है, जीना सिर्फ़ एक बहाना है
 झुकने की नीयत पाले, भिखारी ज़माना है
 जूठ के इस रेगिस्ताँ में रेत से फिर नहाना है
 इज़्ज़त ग़ुलामी माँगे, आज़ादी में रखा ना है
 घोड़े बेचे सो गए सारे, गधे को जीताना है
 अँधों में देखो-देखो राजा रे मेरा काना है
 हिन्दुस्तान का तूफ़ानी बेटा, अकेले ही जाना है
 मुक़द्दर का सिकंदर जो हँसता मेरा गाना है
 बेशर्मी पकड़े, हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 मैने फ़ाड़े जो कपड़े, हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 काटूँ जो अकड़े, हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 सपने दाँतों में जकड़े, हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 ♪
 हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 Light इतनी ज़्यादा थी कि दिखा नहीं रस्ता
 आसमाँ से गिर जाता तो रिवाज़ों में फँसता
 बंद जो घड़ी टाँगी, वक़्त थोड़ा सस्ता
 किताबों से महँगा बेचा school का ये बस्ता
 समुंदर में डूबा सोना, डूबा नहीं गत्ता
 जंगल नशे में डूबा, नशे में है सत्ता
 कुत्ते ने खेली बाज़ी, फेंका नहीं पत्ता
 नंगा लेके भागा मधुमक्खी का छत्ता
 तरक्की बताते जिसको देखा मैंने धँसता
 इनकी मज़दूरी पे कोई और सपना कसता
 देखो-देखो कुत्ता आया ज़िंदगी का मस्ता
 जीते जी वो रो रहा था, मौज पे अब हँसता
 बेशर्मी पकड़े, हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 मैने फ़ाड़े जो कपड़े, हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 काटूँ जो अकड़े, हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 सपने दाँतों में जकड़े, हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 बेशर्मी पकड़े, हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 मैने फ़ाड़े जो कपड़े, हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 काटूँ जो अकड़े, हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 सपने दाँतों में जकड़े, हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 सड़कों का कुत्ता
 हाँ, कुत्ता, कुत्ता, कुत्ता, कुत्ता, कुत्ता, कुत्ता, कुत्ता
 ♪
 हाँ, कुत्ता ही हूँ ना
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:08
Key
2
Tempo
93 BPM

Share

More Songs by Babu Haabi

Albums by Babu Haabi

Similar Songs