Bas Mein

6 views

Lyrics

यूँ कँप-कँपाते तेरे होंठ हैं
 कुछ कहते-कहते थम से गए
 सिरहाने हाथ है, कोई तो बात है
 टूट रहा है सब्र
 जगमग-जगमग-सी ये दीवारें हैं
 महक रहा है तेरा ये वदन
 कुछ ऐसा खास है, कोई तो बात है
 होने लगी है फ़िक्र
 वैसे तो तेरे दिल से जुड़ा हूँ
 काँधे के तेरे तिल पे फ़िदा हूँ
 मन के इरादों से भिड़ा हूँ
 नहीं रहना अपने बस में, बस में
 बस में, बस में
 तू जो नहीं है अपनी हद में
 हद में, हद में
 नहीं रहना अपने अपने
 बदल गया, तेरा सारा mood ये कैसे
 बिगड़ गया तेरा attitude
 जो मुझको घर की entry
 पीछे के दरवाज़े से क्यूँ मिली
 ऐसी भी क्या जल्दी थी बतला दे
 टिप-टिप-टिप बारिशों की बूँदें हैं
 शोर करे गरजती बिजलियाँ
 गुम हो गए क्यूँ होश हवा से
 होने लगी है फ़िक्र
 वैसे तो तेरे दिल से जुड़ा हूँ
 काँधे के तेरे तिल पे फ़िदा हूँ
 मन के इरादों से भिड़ा हूँ
 नहीं रहना अपने बस में, बस में
 बस में, बस में
 तू जो नहीं है अपनी हद में
 हद में, हद में
 नहीं रहना अपने अपने बस में
 बस में, बस में, बस में
 बस में नहीं रहना मुझे
 बातों में ना कहना मुझे
 कि तू बड़ा, कि तू बड़ा चेप है
 हुस्न ਦੀ परी, तू जादू वाली छड़ी
 पर गुस्से में तू Professor Snape है
 अलग विचित्र सी Vinci की चित्र सी
 पल्ले पड़े ना, जैसे Bond की mystery-सी
 মিষ্টি-सी वास है तू बोले
 "Baby, take me to a party, lorry in a बैलगाड़ी"
 किसी में भी चल बोला नहीं कभी कल
 कहते हैं मिलता है सब्र का मीठा फल
 But just tell me, क्या है wrong, क्या है right
 'Cause I know this angel is my baby girl
 सूँघके बता दूँ जो है तेरे दिल में हलचल
 पल-पल गड़बड़, can you feel the धक-धक?
 Tell tell, bloody hell
 What the hell, what the f-
 नहीं रहना अपने बस में, बस में
 बस में, बस में
 तू जो नहीं है अपनी हद में
 हद में, हद में
 नहीं रहना अपने अपने बस में
 बस में, बस में
 तू जो नहीं है अपनी हद में
 हद में, हद में
 नहीं रहना अपने अपने बस में
 बस में, बस में
 तू जो नहीं है अपनी हद में
 हद में, हद में
 नहीं रहना अपने अपने बस में
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:22
Key
11
Tempo
128 BPM

Share

More Songs by Bhuvan Bam

Albums by Bhuvan Bam

Similar Songs