Laaree Chootee

1 views

Lyrics

वो कहते हैं ना
 जो होता है अच्छे के लिए होता है
 गलत कहते हैं
 ♪
 क़िस्मत का खेल है सारा, फिरता था मैं आवारा
 ये क्या से क्या हो गया?
 चार दिन की ज़िंदगानी, हर पल एक नई कहानी
 क्या था मैं, क्या बन गया
 क्या हुआ जो लारी छूटी, जीवन की गाड़ी लूटी
 ख़्वाब है तो मुझ को ना जगा
 ज़िंदगी एक पल में साली, यूँ पलट गई हमारी
 झूठ है तो मुझ को ना बता
 ♪
 Mumbai, सुना है यहाँ आदमी
 पूरी ज़िंदगी अपनी क़िस्मत
 Slow track से fast track पर लाने में निकाल देता है
 पर ढाई घंटे में मेरी क़िस्मत ऐसे
 Slow track से fast track पर आ जाएगी
 ये मैंने कभी सोचा नहीं था
 सज़ा मज़ा बन जाएगी ये भी कभी सोचा नहीं था
 Last local क्या छूटी
 साला, क़िस्मत पटरी पे आ गई
 ♪
 कर लो जो भी करना है, होता है जो होना है
 गुज़रा तो पल ये, फिर ना आएगा
 क्या बुरा है? क्या भला है? वक़्त ही शायद खुदा है
 हो जाने दो, फिर देखा जाएगा
 क्या हुआ जो लारी छूटी, जीवन की गाड़ी लूटी
 ख़्वाब है तो मुझ को ना जगा
 ज़िंदगी एक पल में साली, यूँ पलट गई हमारी
 झूठ है तो मुझ को ना बता
 ♪
 वो कहते हैं ना
 जो होता है अच्छे के लिए होता है
 सही कहते हैं
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:59
Key
9
Tempo
93 BPM

Share

More Songs by Call

Similar Songs