Main Tujhse Hoon
2
views
Lyrics
मैं कहना चाहूँ, बहना चाहूँ रहना चाहूँ पास तेरे कब से देखा मैंने तुझको जब से मैं हार जाऊँ, कुछ ना पाऊँ खो भी जाऊँ, पास फिर भी सब है अगर साथ में तू है, हो मैं जो हूँ, तुझसे हूँ मैं जो ना हूँ, तुझ बिन हूँ तू ख़्वाब में भी सच लगे तो ज़िंदगी पे बस मेरा ♪ मैं एक घर में, एक छत के नीचे रहना चाहता हूँ कब से मिला हूँ तुझको जब से, hey मैं हँसना चाहूँ, रोना चाहूँ लड़ना चाहूँ, जीना भी तुझी से बिन तेरे कुछ नहीं है, हो मैं जो हूँ, तुझसे हूँ मैं जो ना हूँ, तुझ बिन हूँ तू एक पल दे मुस्कुरा तो ज़िंदगी पे बस मेरा Whoa, whoa, whoa, हो Whoa, whoa, whoa, हो-हो Whoa, whoa, whoa, हो Whoa, whoa, whoa, हो-हो कहना चाहूँ, बहना चाहूँ रहना चाहूँ संग तेरे कहना चाहूँ, बहना चाहूँ रह ना पाऊँ बिन तेरे मैं जो हूँ, तुझसे हूँ मैं जो ना हूँ, तुझ बिन हूँ तू ख़्वाब से निकल के मेरी ज़िंदगी से जुड़ ज़रा मैं कहना चाहूँ, बहना चाहूँ रहना चाहूँ पास तेरे कब से देखा मैंने तुझको जब से मैं हार जाऊँ, कुछ ना पाऊँ खो भी जाऊँ, पास फिर भी सब है अगर साथ में तू है, हो मैं जो हूँ, तुझसे हूँ मैं जो ना हूँ, तुझ बिन हूँ तू ख़्वाब में भी सच लगे तो ज़िंदगी पे बस मेरा ♪ मैं एक घर में, एक छत के नीचे रहना चाहता हूँ कब से मिला हूँ तुझको जब से, hey मैं हँसना चाहूँ, रोना चाहूँ लड़ना चाहूँ, जीना भी तुझी से बिन तेरे कुछ नहीं है, हो मैं जो हूँ, तुझसे हूँ मैं जो ना हूँ, तुझ बिन हूँ तू एक पल दे मुस्कुरा तो ज़िंदगी पे बस मेरा Whoa, whoa, whoa, हो Whoa, whoa, whoa, हो-हो Whoa, whoa, whoa, हो Whoa, whoa, whoa, हो-हो कहना चाहूँ, बहना चाहूँ रहना चाहूँ संग तेरे कहना चाहूँ, बहना चाहूँ रह ना पाऊँ बिन तेरे मैं जो हूँ, तुझसे हूँ मैं जो ना हूँ, तुझ बिन हूँ तू ख़्वाब से निकल के मेरी ज़िंदगी से जुड़ ज़रा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:15
- Key
- 2
- Tempo
- 126 BPM