Aankhon Se Batana

3 views

Lyrics

तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
 तुम हल्की सी शरमाना, हम तेरे हो जाएँगे
 तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
 तुम हल्की सी शरमाना, हम तेरे हो जाएँगे
 हम राह ताके बैठे हैं, कोई इजाज़त दो
 हम राह ताके बैठे हैं, कोई इजाज़त दो
 तुम हाथ थाम लेना, हम सँवर जाएँगे
 तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
 तुम हल्की सी शरमाना, हम तेरे हो जाएँगे
 ♪
 तुम्हारी मेहँदी में छुपे हम रहे
 बातें करना हमसे बिन कुछ तुम कहे
 तुम्हारी मेहँदी में छुपे हम रहे
 बातें करना हमसे बिन कुछ तुम कहे
 हम ख़ामोशी पड़ लेंगे अगर चुप तुम रहो
 हम ख़ामोशी पड़ लेंगे अगर चुप तुम रहो
 तुम आदत बनो हमारी, हम बिगड़ जाएँगे
 तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
 तुम हल्की सी शरमाना, हम तेरे हो जाएँगे
 यार मेरे, प्यार का मतलब समझता नहीं ज़माना
 ज़माने की फ़िक्र नहीं, मैं चाहूँ तुम्हें समझाना
 हो, इक मेरी ख़्वाहिश यही कि तुम में है बस जाना
 हो जितनी भी मुरादें तेरी, मैं पूरे सब कर जाना
 काग़जों पर सबने अपने लफ़्ज़ लिखे
 हमने अपने जज़्बात भी सजाके हैं रखे
 काग़जों पर सबने अपने लफ़्ज़ लिखे
 हमने अपने जज़्बात भी सजाके हैं रखे
 तुम आँखों में देखो 'मारी सब समझ जाओगे
 तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
 तुम हल्की सी शरमाना, हम तेरे हो जाएँगे
 तुम आँखों से बताना, हम समझ जाएँगे
 तुम हल्की सी शरमाना, हम तेरे हो जाएँगे
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:41
Key
10
Tempo
178 BPM

Share

More Songs by Dikshant

Similar Songs