Haal e Dil
4
views
Lyrics
(हाल-ए-दिल, कैसे करूँ बयाँ?) (कैसे दूँ जज़्बातों को दिल की ज़ुबाँ?) हाल-ए-दिल, कैसे करूँ बयाँ? कैसे दूँ जज़्बातों को दिल की ज़ुबाँ? चल दिए तुम ना जाने कहाँ रह गए हम यहाँ के यहाँ ♪ जाने क्यूँ कहते हो, "अब वो बात नहीं" हम साथ रहें, ऐसे हालात नहीं फ़िर भी मैं रहूँगा, हर पल सहूँगा 'गर तुम वापस आओ, तुम्हें यहीं मिलूँगा हाल-ए-दिल, कैसे करूँ बयाँ? कैसे दूँ जज़्बातों को दिल की ज़ुबाँ? ♪ ये तो बता जा कि मेरी क्या ख़ता है? हम होश खो चुके हैं, तुम्हें ना पता है ख़ुद में भी ढूँढता हूँ तेरा निशाँ हाल-ए-दिल, कैसे करूँ बयाँ? कैसे दूँ जज़्बातों को दिल की ज़ुबाँ?
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:34
- Key
- 9
- Tempo
- 88 BPM