Khushiyon Ke Pal

6 views

Lyrics

कंधे पर सर रखना, हाथों में हाथ चलना
 इनमें बसे हैं ख़ुशियों के पल
 बिन बात यूँ ही हँसना, इशारों में कुछ कहना
 इनमें बसे हैं ख़ुशियों के पल
 मुश्किलें तो आई, सागर को ले डूबे
 समय भी रुका, पर तुम ना हुए मुझसे ख़फ़ा
 ♪
 नए सपने सजाना, तारीख़ें याद रखना
 तुममें बसा है मेरा आज और कल
 घंटों बात करना, ख़ामोशी से ये कहना
 "मुझे मिल गया है मेरे हमसफ़र"
 ♪
 खोया था तुमको मैंने एक बार
 पर किया था तुमने मेरा इंतज़ार
 तेज़ दुनिया ये रोज़ बदलती
 फ़िर भी ना बदला तुम्हारा प्यार
 मुश्किलें आएँगी, तूफ़ान की लहरें
 ग़लतियाँ जितनी भी, मैं तुमसे ना होऊँगी कभी ख़फ़ा
 ♪
 कभी ना होंगे फ़िर जुदा
 कभी ना होंगे जुदा
 
 कंधे पर सर रखना, हाथों में हाथ चलना
 इनमें बसे हैं ख़ुशियों के पल
 बिन बात यूँ ही हँसना, इशारों में कुछ कहना
 इनमें बसे हैं ख़ुशियों के पल
 मुश्किलें तो आई, सागर को ले डूबे
 समय भी रुका, पर तुम ना हुए मुझसे ख़फ़ा
 ♪
 नए सपने सजाना, तारीख़ें याद रखना
 तुममें बसा है मेरा आज और कल
 घंटों बात करना, ख़ामोशी से ये कहना
 "मुझे मिल गया है मेरे हमसफ़र"
 ♪
 खोया था तुमको मैंने एक बार
 पर किया था तुमने मेरा इंतज़ार
 तेज़ दुनिया ये रोज़ बदलती
 फ़िर भी ना बदला तुम्हारा प्यार
 मुश्किलें आएँगी, तूफ़ान की लहरें
 ग़लतियाँ जितनी भी, मैं तुमसे ना होऊँगी कभी ख़फ़ा
 ♪
 कभी ना होंगे फ़िर जुदा
 कभी ना होंगे जुदा
 

Audio Features

Song Details

Duration
02:41
Tempo
144 BPM

Share

More Songs by Hanita Bhambri

Albums by Hanita Bhambri

Similar Songs