Khatma

3 views

Lyrics

Byg Byrd on the beat...
 Uh, yeah, let's go
 Brrah, दिल्ली
 Bombay में hero, मैं दिल्ली में नेता हूँ
 मैं हूँ ज्ञान, सबका ध्यान खींच लेता हूँ
 लेता नहीं तो एहसान नहीं लेता
 रखूँ middle fingers up, कोई fuck नहीं देता
 Merciless मेरा attitude, सुन सीधा दिल्ली से
 भूले-भटके ना मिल जाना कभी हमें दिल्ली में
 दिल्ली में होते हैं क़तल छोटी बातों पे
 गन-वन-लंड छोड़, यहाँ मार देते चाँटों से
 कुछ यार वहशी, कुछ वैष्णो के भक्त
 तुम dick जैसे hard और हम hard जैसे मर्द
 Huh, मेरी जोड़ी Hip-Hop के साथ ऐसी, जैसे
 Sidhu Moose Wala teaming up with Byg Byrd
 Hit है (hit है)
 जो भी करा मैंने, lit है (lit है)
 Everything छोटे, big है (big है)
 Glenfiddich की sip है (sip है)
 ये कहते, "Spit करें fire," फ़िर भी इतनी ठंड क्यूँ है?
 Freestyle में choke करें, इनकी इतनी झंड क्यूँ है?
 नए वाले रैपरों में इतना घमंड क्यूँ है?
 नए वाले rapper इतने बहन के लंड क्यूँ हैं?
 आसमान हूँ मैं सातवाँ, मैं तेरा परमात्मा
 निकाल लूँगा आत्मा, ये है तेरा ख़ातमा
 ये है तेरा ख़ातमा (ख़ातमा-ख़ातमा)
 ये है तेरा ख़ातमा (ख़ातमा-ख़ातमा)
 आसमान हूँ मैं सातवाँ, मैं तेरा परमात्मा
 निकाल लूँगा आत्मा, ये है तेरा ख़ातमा
 ये है तेरा ख़ातमा (ख़ातमा-ख़ातमा)
 ये है तेरा ख़ातमा
 जा के check कर record में
 अपुन इंसान है, भगवान है
 किसने spark करी Hip-Hop की ये ज्वाला, सुन
 मैं कमा रहा था पैसे जब
 तुझे दूध पिला रही थी छोटे, तेरी ख़ाला
 Facts, कोई झूठ नहीं
 बकवास करने वाली तोड़ डाली हम ने थूथ सभी
 भूख लगी, खा गया मैं amateur rapper
 हमारी करे नक़ल, ना पैदा हुआ कोई actor
 तुम सिर्फ़ करते Hip-Hop, मैं Hip-Hop
 Indie Pop, RnB, Bollywood
 सब में ही Ikka, लाखों में बिका है जो भी मैंने लिखा है
 Market में सिक्का छोटे, ये कर के दिखा
 जितने मिले छोटे, उन छोटों को guide करा
 इन छोटों ने क्या करा? हम पे ही slide करा
 मैंने थोड़ी देर commercial काम side करा
 Ski mask on, मैंने इन चूतियों पे drive by करा
 Uh, इन बच्चा लोग की छुट्टी
 जाकर पियो तुम सब मुगली घुट्टी
 पाँचों उँगली में डाले मैंने नग, सब ख़तम
 सुन बेटे, ये है Thanos की छुट्टी (aye, yo)
 आसमान हूँ मैं सातवाँ, मैं तेरा परमात्मा
 निकाल लूँगा आत्मा, ये है तेरा ख़ातमा
 ये है तेरा ख़ातमा (ख़ातमा-ख़ातमा)
 ये है तेरा ख़ातमा (ख़ातमा-ख़ातमा)
 आसमान हूँ मैं सातवाँ, मैं तेरा परमात्मा
 निकाल लूँगा आत्मा, ये है तेरा ख़ातमा
 ये है तेरा ख़ातमा (ख़ातमा-ख़ातमा)
 ये है तेरा ख़ातमा (ख़ातमा-ख़ातमा)
 Yeah, तुझे पता ही है
 सीधा दिल्ली से
 

Audio Features

Song Details

Duration
02:34
Key
2
Tempo
100 BPM

Share

More Songs by Ikka

Similar Songs