Main Laut Aaunga
6
views
Lyrics
न हो उदास तू न कर आँखें नम इन सूनी-सूनी रातों में आऐंगे तुझसे मिलने हम इन सूनी-सूनी रातों में इन प्यारी-प्यारी बातों में मैं लौट आऊंगा मैं लौट आऊंगा उन भिनी-भिनी शामों में किए थे हमने वादे जो उन सारे कसमों-वादों को मैं मर के भी निभाऊंगा पहनानी थी जो चूड़ियाँ मुझको तेरी कलाई में पहना जाऊंगा पहना जाऊंगा पहना जाऊंगा पहना जाऊंगा अधूरी सारी बातों को उन सर्दियों के वादों को पूरा कर जाऊंगा मैं लौट आऊंगा तू जब तेरी याद में तू मेरी उम्मीद में तू करवटें बदल के जब सारी रात काटे ही तो ऐसी किसी रात में मैं चुपके से आऊंगा और तूझे चूम जाऊंगा और तूझे चूम जाऊंगा और तूझे चूम जाऊंगा और तूझे चूम जाऊंगा और होंगी बरसातें तो मैं उन बरसातों में बरस जाऊंगा बरस जाऊंगा बरस जाऊंगा बरस जाऊंगा बाहों में भर के मैं तुझे तेरी आँखों में कहीं सपने दे जाऊंगा सपने दे जाऊंगा सपने दे जाऊंगा सपने दे जाऊंगा मैं लौट आऊंगा न हो उदास तू न कर आँखें नम इन सूनी-सूनी रातों में आऐंगे तुझसे मिलने हम इन सूनी-सूनी रातों में इन प्यारी-प्यारी बातों में मैं लौट आऊंगा मैं लौट आऊंगा उन भिनी-भिनी शामों में किए थे हमने वादे जो उन सारे कसमों-वादों को मैं मर के भी निभाऊंगा पहनानी थी जो चूड़ियाँ मुझको तेरी कलाई में पहना जाऊंगा पहना जाऊंगा पहना जाऊंगा पहना जाऊंगा अधूरी सारी बातों को उन सर्दियों के वादों को पूरा कर जाऊंगा मैं लौट आऊंगा तू जब तेरी याद में तू मेरी उम्मीद में तू करवटें बदल के जब सारी रात काटे ही तो ऐसी किसी रात में मैं चुपके से आऊंगा और तूझे चूम जाऊंगा और तूझे चूम जाऊंगा और तूझे चूम जाऊंगा और तूझे चूम जाऊंगा और होंगी बरसातें तो मैं उन बरसातों में बरस जाऊंगा बरस जाऊंगा बरस जाऊंगा बरस जाऊंगा बाहों में भर के मैं तुझे तेरी आँखों में कहीं सपने दे जाऊंगा सपने दे जाऊंगा सपने दे जाऊंगा सपने दे जाऊंगा मैं लौट आऊंगा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:06
- Tempo
- 181 BPM