Bholenath - A Love Story
1
views
Lyrics
मैं भोला परबत का, रै, तू राणी महला की तेरी-मेरी पार पड़ै ना, बेशक लिखी पहला की मैं भोला परबत का, रै, तू राणी महला की तेरी-मेरी पार पड़ै ना, बेशक लिखी पहला की किसै राजा ते ब्याह करवा ले, मेरी गैल में रह पछतावेगी तेरी काया पड़ज्या काली रे, तन्ने याद महल की आवेगी मेरा कमबल तक का ब्याेत नहीं हैं, जाडे में थर-थर काम्बैगी मैं आँख तीसरी आड़ा सू, मेरे छो ने क्युकर साँभैगी हठ छोड़ दे नै गोरी मेरी रैण ना गेल्या की मैं ज़िंदगी ना दे सकता तन्ने राजे छैल्या की मैं भोला परबत का, रै, तू राणी महला की तेरी-मेरी पार पड़ै ना, बेशक लिखी पहला की मैं भोला परबत का, रै, तू राणी महला की तेरी-मेरी पार पड़ै ना, बेशक लिखी पहला की ♪ तेरे हाथ में छाले पड़ ज्याँगे जद भांग मेरी तू घोटैगी मेरे प्यार के रस में खो के तू सब हँसदे-हँसदे ओटैगी मेरे भाग में लिखा कालकूट का ज़हर, पड़ैगा पीणा रै तू देख-देख कै रोवैगी, यो जीणा भी के जीणा रै परीवार नहीं मेरा, यारी भूत अर बैला की क्यूँ छोड़ के आवे सुख छोरी तू राणी मैना की? मैं भोला परबत का, रै, तू राणी महला की तेरी-मेरी पार पड़ै ना, बेशक लिखी पहला की मैं भोला परबत का, रै, तू राणी महला की तेरी-मेरी पार पड़ै ना, बेशक लिखी पहला की ♪ गड़ नाग रवै, निरभाग रवै, मेरे चौतरफे के आग रवै मेरा गुरु अँगीरा ऋषि होया, अलबेले तांडव राग रवै एक डमरू सै, एक लोटा सै, अर एक यो कुंडी सोटा सै तू प्रीत लगावै कड़े बता, मेरा भाग कसूता खोटा सै मैं समझ सकूँ सारी पीड़ा तेरे नैना की कयूँ भागी बणै इस जीवन में तू काड़ी रैना की मैं भोला परबत का, रै, तू राणी महला की तेरी-मेरी पार पड़ै ना, बेशक लिखी पहला की मैं भोला परबत का, रै, तू राणी महला की तेरी-मेरी पार पड़ै ना, बेशक लिखी पहला की
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:00
- Key
- 5
- Tempo
- 85 BPM