Chaaya Hai Jo Dil Pe - Jhankar

3 views

Lyrics

छाया है जो दिल पे, क्या नशा है?
 ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है
 ♪
 हो, छाया है जो दिल पे, क्या नशा है?
 ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है
 बेक़रारी में भी कितना मज़ा है
 ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है
 ♪
 अपनी पलकों में मुझको छुपाया है
 एक चेहरे ने मेरा चैन चुराया है
 हर तरफ़ शोख़ मौसम का साया है
 इन हवाओं ने मेरा आँचल उड़ाया है
 दिल में जो छुपी है, एक दिलरुबा है
 ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है
 बेक़रारी में भी कितना मज़ा है
 ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है
 ♪
 मैं तो दीवानी तेरी होने लगी
 अजनबी ख़यालों में खोने लगी
 कुछ ख़बर हुई ना मुझको, तेरी क़सम
 कब और कहाँ ये चाहत हुई, सनम?
 दर्द है, चुभन है, हया है
 ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है
 छाया है जो दिल पे, क्या नशा है?
 ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है
 Hmm, बेक़रारी में भी कितना मज़ा है
 ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है
 ऐसा लग रहा है, ऐसा लग रहा है
 ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:33
Key
5
Tempo
168 BPM

Share

More Songs by Kavita Krishnamurthy

Similar Songs