Muqabala Muqabala
5
views
Lyrics
मुँह काला, मुक़ाबला लैला, ओ-हो लैला मुक़ाबला सुभान अल्लाह लैला, ओ-हो लैला अपना क़ाफ़िला जब प्यार से चला लोगों का दिल जला, यारों का दिल मिला मोहब्बत का यही सिलसिला (ओरे-ओ) मुँह काला, मुक़ाबला लैला, ओ-हो लैला मुक़ाबला सुभान अल्लाह लैला, ओ-हो लैला Jurassic Park में सुंदर से जोड़े Jazz music गाये मिल के Picasso की painting मेरा पीछा पकड़ के Texas में नाच मिल के Cowboy देखें मुझे, Playboy छेड़े मुझे Sex मेरे तन में हो, mix मेरे मन में हो Pop music जैसी लैला, Strawberry जैसे आँखें Love story बन जाने दे, kick थोड़ी लग जाने दे होठों पे सब के दिल का तराना है मुँह काला, मुक़ाबला लैला, ओ-हो लैला मुक़ाबला सुभान अल्लाह लैला, ओ-हो लैला बंदूक को तान कर गोली चलाने से प्यार कभी मरता है क्या? मछली पकड़ने का जाल बिछाने से अम्बर के तारे फ़सते क्या? भूकंप आए तो क्या? भूमि फट जाए तो क्या? आसमाँ झुकता नहीं, प्यार कभी रुकता नहीं आओ मेरी प्यारी मैना प्यार की दो बातें करले तेरा-मेरा होगा संगम झूम-झूम नाचे-गाये खुशियाँ हमारे सागर से लहराएँ मुँह काला, मुक़ाबला लैला, ओ-हो लैला मुक़ाबला सुभान अल्लाह लैला, ओ-हो लैला
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:28
- Tempo
- 120 BPM