Dhol Baaje
3
views
Lyrics
सूनी सी कलाई में इतराने लगा सोहना कंगना ली जो अंगड़ाई, गुनगुनाने लगा मोरा अंगना हाय, सूनी सी कलाई में इतराने लगा सोहना कंगना हो, ली जो अंगड़ाई, गुनगुनाने लगा मोरा अंगना मेरी ख़ुशबू से खिलें कलियाँ चाँद ढूँढे बस मोरी गलियाँ खनक-खनक के, छनक-छनक के छनक-छनक के, खनक-खनक के बोल रहे हैं पैजनिया के बोल कि ढोली, तारो ढोल... ढ-ढ-ढ-ढोल, ढ-ढ-ढ-ढोल ढ-ढ-ढ-ढोल, ढ-ढ-ढ-ढोल कि ढोली, तारो ढोल बाजे, ढोल बाजे ढोल बाजे, ढोल, कि ढम-ढम बाजे ढोल कि ढोली, तारो ढोल बाजे, ढोल बाजे ढोल बाजे, ढोल, कि ढम-ढम-ढम बाजे ढोल ♪ कारी-कारी अखियों में कजरा लगाया है कारे-कारे बालों में गजरा सजाया है हो, कारी-कारी अखियों में कजरा लगाया है कारे-कारे बालों में गजरा सजाया बोले माथे की ये मोरी बिंदिया मैंने ख़ुद की चुरा ली निंदिया खनक-खनक के, छनक-छनक के छनक-छनक के, खनक-खनक के बोल रहे हैं पैजनिया के बोल कि ढोली, तारो ढोल... ढ-ढ-ढ-ढोल, ढ-ढ-ढ-ढोल ढ-ढ-ढ-ढोल, ढ-ढ-ढ-ढोल कि ढोली, तारो ढोल बाजे, ढोल बाजे ढोल बाजे, ढोल, कि ढम-ढम बाजे ढोल कि ढोली, तारो ढोल बाजे, ढोल बाजे ढोल बाजे, ढोल, कि ढम-ढम-ढम बाजे ढोल ♪ मेरी तारीफ़ें, मेरे चर्चे सितारों में मेरे जैसा कोई नहीं लाखों-हज़ारों में हो, मेरी तारीफ़ें, मेरे चर्चे सितारों में मेरे जैसा कोई नहीं लाखों-हज़ारों में चूमें गालों को ये मोरे झुमके कर दें घायल सबको मेरे ठुमके खनक-खनक के, छनक-छनक के छनक-छनक के, खनक-खनक के बोल रहे हैं पैजनिया के बोल कि ढोली, तारो ढोल... ढ-ढ-ढ-ढोल, ढ-ढ-ढ-ढोल ढ-ढ-ढ-ढोल, ढ-ढ-ढ-ढोल कि ढोली, तारो ढोल बाजे, ढोल बाजे ढोल बाजे, ढोल, कि ढम-ढम बाजे ढोल कि ढोली, तारो ढोल बाजे, ढोल बाजे ढोल बाजे, ढोल, कि ढम-ढम-ढम बाजे ढोल ♪ कि ढोली, तारो ढोल बाजे, ढोल बाजे ढोल बाजे, ढोल, कि ढम-ढम-ढम बाजे ढोल कि ढम-ढम बाजे ढोल, कि ढम-ढम-ढम बाजे ढोल
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:37
- Key
- 9
- Tempo
- 125 BPM