Janam Janam Ka Saath Hai - From "Bheegi Palken"

4 views

Lyrics

जनम-जनम का साथ है तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
 जनम-जनम का साथ है तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
 अगर ना मिलते इस जीवन में, लेते जनम दोबारा
 जनम-जनम का साथ है तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
 अगर ना मिलते इस जीवन में, लेते जनम दोबारा
 जनम-जनम का साथ है तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
 ♪
 जब से घूमे धरती, सूरज, चाँद, सितारे
 जब से घूमे धरती, सूरज, चाँद, सितारे
 तब से मेरी निगाहें समझें तेरे इशारे
 रूप बदलकर साजन, मैंने फिर से तुम्हें पुकारा
 जनम-जनम का साथ है
 तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
 ♪
 प्यार के पंख लगा के दूर कहीं उड़ जाएँ
 ओ, प्यार के पंख लगा के दूर कहीं उड़ जाएँ
 जहाँ हवाएँ ग़म की हम तक पहुँच ना पाएँ
 खुशियों की खुशबू से महके घर-संसार हमारा
 जनम-जनम का साथ है तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
 अगर ना मिलते इस जीवन में, लेते जनम दोबारा
 जनम-जनम का साथ है तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
 तुम्हारा-हमारा, तुम्हारा-हमारा
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:02
Key
9
Tempo
154 BPM

Share

More Songs by Mohammed Rafi

Albums by Mohammed Rafi

Similar Songs