Pardah Hai Pardah - From "Amar Akbar Anthony"

4 views

Lyrics

शबाब पे मैं ज़रा सी शराब फेंकूँगा
 किसी हसीं की तरफ़ ये गुलाब फेंकूँगा
 ♪
 पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है
 (पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है)
 पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा
 पर्दे के पीछे पर्दानशीं है
 पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो, पर्दा
 पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
 अकबर मेरा नाम नहीं है
 (पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा)
 Hey, पर्दे के पीछे पर्दानशीं है
 पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
 अकबर मेरा नाम नहीं है
 (पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा)
 ♪
 मैं देखता हूँ जिधर, लोग भी उधर देखे
 कहाँ ठहरती है जा कर मेरी नज़र देखे
 मेरे ख़्वाबों की शहज़ादी, मैं हूँ अकबर इलाहबादी
 मैं शायर हूँ हसीनों का, मैं आशिक़ महजबिनों का
 तेरा दामन, तेरा दामन, तेरा दामन (दामन, दामन)
 तेरा दामन ना छोड़ूँगा, मैं हर चिलमन (चिलमन, चिलमन)
 मैं हर चिलमन को तोड़ूँगा
 ना डर ज़ालिम ज़माने से, अदा से या बहाने से
 ज़रा अपनी सूरत दिखा दे, समाँ ख़ूबसूरत बना दे
 नहीं तो तेरा नाम लेके, तुझे कोई इल्ज़ाम देके
 तुझको इस महफ़िल में रुसवा ना कर दूँ, रुसवा
 (तुझको इस महफ़िल में रुसवा ना कर दूँ)
 हाँ, पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो, तो, तो, तो, तो
 अकबर मेरा नाम नहीं है
 (पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा)
 पर्दे के पीछे पर्दानशीं है
 पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
 अकबर मेरा नाम नहीं है
 (पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा)
 ♪
 ख़ुदा का शुक्र है, चेहरा नज़र तो आया है
 हया का रंग निगाहों पे फिर भी छाया है
 किसी की जान जाती है, किसी को शर्म आ-, शर्म आती है
 किसी की जान (जाती है), किसी को शर्म (आती है)
 कोई आँसू (बहाता है), तो कोई (मुस्कुराता है)
 सता कर इस तरह अक्सर मज़ा लेते हैं ये दिलबर
 हाँ, यही दस्तूर है इनका, सितम मशहूर है इनका
 (सितम मशहूर है इनका, सितम मशहूर है इनका)
 ख़फ़ा होके चेहरा छुपा ले, मगर याद रख, हुस्नवाले
 जो है आग तेरी जवानी, मेरा प्यार है सर्द पानी
 मैं तेरे गुस्से को ठंडा ना कर दूँ, हाँ
 (मैं तेरे गुस्से को ठंडा ना कर दूँ)
 हाँ, पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो, तो, तो, तो, तो
 अकबर मेरा नाम नहीं है
 (पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा)
 पर्दे के पीछे पर्दानशीं है
 (पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो)
 अकबर मेरा नाम नहीं है
 (पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा)
 

Audio Features

Song Details

Duration
07:58
Key
7
Tempo
86 BPM

Share

More Songs by Mohammed Rafi

Albums by Mohammed Rafi

Similar Songs