Ye Vaada - Professor Pyarelal / Soundtrack Version

4 views

Lyrics

तेरे सिवा ना किसी का बनूँगा
 तेरे सिवा ना किसी का बनूँगा
 खून-ए-जिगर से ये लिख के मैं दूँगा
 ये वादा...
 ये वादा रहा, दिलरुबा
 ये वादा रहा, दिलरुबा
 क़दमों में तेरे जन्नत है मेरी
 होके रहूँगी हमेशा मैं तेरी
 ये वादा...
 ये वादा रहा, साजना
 ये वादा रहा, साजना
 आएँगे मौसम
 आएँगे मौसम, जाएँगे मौसम
 हमको सदा साथ पाएँगे मौसम
 कोई साज़ बदले, कोई राग बदले
 ना बदलेगी अपनी मुहब्बत की सरगम
 हर साँस मेरी तेरे लिए है
 हर साँस मेरी तेरे लिए है
 ये वादा रहा, साजना
 ये वादा रहा, साजना
 तेरे सिवा ना किसी का बनूँगा
 खून-ए-जिगर से ये लिख के मैं दूँगा
 ये वादा...
 ये वादा रहा, दिलरुबा
 ये वादा रहा, दिलरुबा
 आवाज़ देके...
 आवाज़ देके जो रोके ज़माना
 ज़माने की बातों में हरगिज़ ना आना
 आँखों में आँखें, बाँहों में बाँहें
 डाले हुए साथ चलते ही जाना
 तेरा प्यार ही तो मेरी ज़िंदगी है
 तेरा प्यार ही तो मेरी ज़िंदगी है
 ये वादा रहा, दिलरुबा
 ये वादा रहा, दिलरुबा
 क़दमों में तेरे जन्नत है मेरी
 होके रहूँगी हमेशा मैं तेरी
 ये वादा...
 ये वादा रहा, साजना
 ये वादा रहा, साजना (साजना)
 ये वादा रहा, साजना (साजना)
 ये वादा रहा, साजना

Audio Features

Song Details

Duration
04:48
Key
4
Tempo
144 BPM

Share

More Songs by Mohammed Rafi

Albums by Mohammed Rafi

Similar Songs