Yoon Shabnami
6
views
Lyrics
यूँ शबनमी पहले नहीं थी चाँदनी चाँद वो भरमा गया तुझको देखा तो शर्मा गया वो चुराने लगा है नज़र यूँ शबनमी पहले नहीं थी चाँदनी हो, यूँ शबनमी पहले नहीं थी चाँदनी चाँद वो भरमा गया तुझको देखा तो शर्मा गया वो चुराने लगा है नज़र यूँ शबनमी ♪ देखो चाँद आया, चाँद नज़र आया देखो चाँद आया, चाँद नज़र आया देखो चाँद आया, चाँद नज़र आया आया-आया-आया चाँद आया, शरमाया हाँ जी हाँ, आया-आया हाँ-हाँ जी आया, शरमाया तू भी आजा सावरिया आया-आया-आया देखो चाँद नज़र, वो आया देखो चाँद नज़र देखो-देखो जी चाँद नज़र वो आया शरमाया आया-आया, चाँद आया शरमाया ♪ धीरे-धीरे आ के हवा गुनगुनाके हर ख़बर दे तुम्हारी कैसा ये नशा है, नज़र में घुला है हर घडी है खुमारी नशे में कदम मेरे उधर कभी इधर गुमसुम नज़र जाए किधर खो गए तुझमें हम इस कदर यूँ शबनमी पहले नहीं थी चाँदनी ओ, यूँ शबनमी पहले नहीं थी चाँदनी चाँद वो भरमा गया तुझको देखा तो शर्मा गया वो चुराने लगा है नज़र यूँ शबनमी ♪ सावरिया तू आ सावरिया
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:15
- Key
- 5
- Tempo
- 95 BPM