Hum Chal Rahe The (From ''Duniya Na Mane'')
2
views
Lyrics
हम चल रहे थे, वो चल रहे थे मगर दुनियावालों के दिल जल रहे थे हम चल रहे थे, वो चल रहे थे मगर दुनियावालों के दिल जल रहे थे हम चल रहे थे... ♪ वही हैं फ़िज़ाएँ, वही हैं हवाएँ मगर प्यार की अब नहीं वो अदाएँ वही हैं फ़िज़ाएँ, वही हैं हवाएँ मगर प्यार की अब नहीं वो अदाएँ बुलाएँ हम उनको, मगर वो ना आएँ हम चल रहे थे, वो चल रहे थे मगर दुनियावालों के दिल जल रहे थे हम चल रहे थे... ♪ उन्हें भूल कर भी भुला ना सकूँगा जो दिल में लगी है बुझा ना सकूँगा उन्हें भूल कर भी भुला ना सकूँगा जो दिल में लगी है बुझा ना सकूँगा मैं सपनों की दुनिया सजा ना सकूँगा हम चल रहे थे, वो चल रहे थे मगर दुनियावालों के दिल जल रहे थे हम चल रहे थे...
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:26
- Tempo
- 130 BPM