Hum Chal Rahe The (From ''Duniya Na Mane'')

2 views

Lyrics

हम चल रहे थे, वो चल रहे थे
 मगर दुनियावालों के दिल जल रहे थे
 हम चल रहे थे, वो चल रहे थे
 मगर दुनियावालों के दिल जल रहे थे
 हम चल रहे थे...
 ♪
 वही हैं फ़िज़ाएँ, वही हैं हवाएँ
 मगर प्यार की अब नहीं वो अदाएँ
 वही हैं फ़िज़ाएँ, वही हैं हवाएँ
 मगर प्यार की अब नहीं वो अदाएँ
 बुलाएँ हम उनको, मगर वो ना आएँ
 हम चल रहे थे, वो चल रहे थे
 मगर दुनियावालों के दिल जल रहे थे
 हम चल रहे थे...
 ♪
 उन्हें भूल कर भी भुला ना सकूँगा
 जो दिल में लगी है बुझा ना सकूँगा
 उन्हें भूल कर भी भुला ना सकूँगा
 जो दिल में लगी है बुझा ना सकूँगा
 मैं सपनों की दुनिया सजा ना सकूँगा
 हम चल रहे थे, वो चल रहे थे
 मगर दुनियावालों के दिल जल रहे थे
 हम चल रहे थे...
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:26
Tempo
130 BPM

Share

More Songs by Mukesh

Similar Songs