Love Story
4
views
Lyrics
तेरी यादें, मुलाक़ातें वो रातें और बातें तेरी साँसें, वो बाँहें अब मुझको याद आए तेरे बिना मेरा जिया सताए क्यूँ पिया, यादों ने तेरी मुझपे है जादू किया रे ♪ तेरी साँसें, वो बाँहें अब मुझको याद आए वो अदाओं की घटाएँ मेरे दिल को छू जाए प्यारी ये दुनिया सारी, मैंने है तुझपे वारी दिल ने, मेरे दिल ने तुझपे यारी की बाज़ी हारी रे ♪ तेरे ख़यालों में, ख़यालों में बस तू मेरी निगाहों में, निगाहों में बस तू वापस आ जाओ मेरा पास तुम सदा वापस आ जाओ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:00
- Key
- 6
- Tempo
- 99 BPM