Khwabon Ke Rang

3 views

Lyrics

इस रस्ते पे चलके
 यहाँ से कुछ दूरी पर
 यादों की करवटों में
 एक गली दिखाई देती है
 कोई मुझे बुलाता है
 कहीं से किसी की एक आवाज़ सुनाई देती है
 मैं मुड़ जाता हूँ
 आवाज़ सुनके मैं उसकी बहक जाता हूँ
 वो कहती है के "मुझे ले चल ज़रा अपने संग"
 "रंग दे तू मुझे अपने ख़ाबों के रंग"
 ख़ाबों के...
 अपने ख़ाबों के रंग
 ख़ाबों के रंग
 "रंग दे तू मुझे अपने ख़ाबों के रंग"
 मेरी परछाई जब भी
 मुझसे मिलना चाहे
 या फ़िर अगर मेरे क़रीब आए
 चाँद भी दूर से छुप के मुस्कुराए
 कोई साथ में चलता है
 कोई-ना-कोई पीछे भी मेरे धीरे-धीरे चलता है
 मैं डर जाती हूँ
 आवाज़ उसकी मैं सुनके बहक जाती हूँ
 वो कहती है के "मुझे ले चल ज़रा अपने संग"
 "रंग दे तू मुझे अपने ख़ाबों के रंग"
 ले चल ज़रा, ले चल ज़रा
 ले चल ज़रा अपने संग
 "रंग दे तू मुझे अपने ख़ाबों के रंग"
 ख़ाबों के रंग, ख़ाबों के रंग
 "रंग दे तू मुझे अपने ख़ाबों के रंग" ("रंग दे तू मुझे अपने ख़ाबों के रंग")
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:36
Key
2
Tempo
95 BPM

Share

More Songs by Priyansh Srivastava

Similar Songs