Khwabon Ke Rang
3
views
Lyrics
इस रस्ते पे चलके
यहाँ से कुछ दूरी पर
यादों की करवटों में
एक गली दिखाई देती है
कोई मुझे बुलाता है
कहीं से किसी की एक आवाज़ सुनाई देती है
मैं मुड़ जाता हूँ
आवाज़ सुनके मैं उसकी बहक जाता हूँ
वो कहती है के "मुझे ले चल ज़रा अपने संग"
"रंग दे तू मुझे अपने ख़ाबों के रंग"
ख़ाबों के...
अपने ख़ाबों के रंग
ख़ाबों के रंग
"रंग दे तू मुझे अपने ख़ाबों के रंग"
मेरी परछाई जब भी
मुझसे मिलना चाहे
या फ़िर अगर मेरे क़रीब आए
चाँद भी दूर से छुप के मुस्कुराए
कोई साथ में चलता है
कोई-ना-कोई पीछे भी मेरे धीरे-धीरे चलता है
मैं डर जाती हूँ
आवाज़ उसकी मैं सुनके बहक जाती हूँ
वो कहती है के "मुझे ले चल ज़रा अपने संग"
"रंग दे तू मुझे अपने ख़ाबों के रंग"
ले चल ज़रा, ले चल ज़रा
ले चल ज़रा अपने संग
"रंग दे तू मुझे अपने ख़ाबों के रंग"
ख़ाबों के रंग, ख़ाबों के रंग
"रंग दे तू मुझे अपने ख़ाबों के रंग" ("रंग दे तू मुझे अपने ख़ाबों के रंग")
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:36
- Key
- 2
- Tempo
- 95 BPM