Yahan Koi Nahi

6 views

Lyrics

Yo
 लोग करते हैं बातें, पर मुझसे बोलते नहीं
 वो देखते हैं सब, पर मुझको देखते नहीं
 मैं जाता हूँ जहाँ भी, कोई टोकता नहीं
 वो गली का कुत्ता अब मुझ पर भौंकता नहीं
 ना ही खेलता है कोई भी अब मेरे साथ
 ना बुलाता है कोई, चाहे हो birthday और बारात
 मैं apple को खाने से पहले काटता नहीं
 और दिल की बातें किसी से अब बाँटता नहीं
 यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई भी नहीं
 मैं शहर में हूँ और भीड़ भी है, पर कोई भी नहीं
 यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई भी नहीं
 ना घर पर, ना garden, ना छत पर, कोई भी नहीं
 मैं तो YouTube reactions देखता हूँ with अंजान चेहरे
 क्योंकि लगता है कोई बैठा है just बगल मेरे
 मैं तो Facebook भी use करता हूँ बस memes share करने
 और पानी बोतल भरता हूँ ख़ाली कर फ़िर भरने
 मैं प्यार के बारे में अब ज़्यादा सोचता नहीं
 अब पहले जैसा ना रोता, सर नोंचता कभी
 मैं क़िस्मत को पहले जैसा अब डाँटता नहीं
 और दिल की बातें किसी से अब बाँटता नहीं
 यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई भी नहीं
 मैं शहर में हूँ और भीड़ भी है, पर कोई भी नहीं
 यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई भी नहीं
 ना घर पर, ना garden, ना छत पर, कोई भी नहीं
 मैं तो morning shows में जाता हूँ बस अपने साथ
 I know I am no sexy, but सुंदर हैं मेरे दाँत
 मुझे बचपन से ही अँधेरे से था लगता डर
 अब ये ही मेरे साथ में है बन के मेरा घर
 वैसे तो ज़्यादा लोग मुझको जानते नहीं
 मेरे अपने भी अपना अब मुझको मानते नहीं
 मैं line को कभी बीच से काटता नहीं
 और दिल की बातें किसी से अब बाँटता नहीं
 यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं
 यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं
 यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं
 यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई...
 यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं
 यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं
 यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई नहीं
 यहाँ कोई नहीं, यहाँ कोई...
 बस मैं हूँ और ये दुनिया, जहाँ मुझको ना सुनता है कोई
 ओ, बाबा, तारे, तुम ही बोलो, कहाँ जाऊँ? मैं क्या करूँ अभी?
 देखो-देखो तुम मुझे ना, बस भटकता रहा मैं बिन सभी
 बस मैं हूँ और ये दुनिया, जहाँ मेरा कोई भी नहीं
 लोग सपनों में उड़ते होंगे, पर मेरा है अलग
 मैं गिरता रहता हूँ, पर नीचे गिरता नहीं
 मैं apple को खाने से पहले काटता नहीं
 और दिल की बातें किसी से अब बाँटता नहीं
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:50
Key
5
Tempo
107 BPM

Share

More Songs by Punit Singh

Albums by Punit Singh

Similar Songs