Khaare Raste
3
views
Lyrics
बेनाम रिश्तों की मंज़िल के आड़े हैं खारे रस्ते, खारे रस्ते कहता ना कोई, पर किश्तों में चुभते हैं खारे रस्ते, खारे रस्ते मंज़ूर है हर ग़म दिल को बस ले चल संग अपने हमको तेरे बिना जीना क्या है जैसे सब बेपरवाह है चुप-चुप से हैं, लेकिन आँखों से कहते हैं सारे रस्ते, सारे रस्ते हाँ, खारे रस्ते, खारे रस्ते ♪ हाँ, महकी साँसों की नमी धुँधली पड़ती जा रही हाँ, जैसे ज़िंदगी आज फिर मुस्काँ छीने जा रही बेवक़्त प्यार ये ही सही ढूँढ लेंगे फिर तुझे हम कहीं आजा, साजना बिन तेरे मैं क्या जिया? हो, तुझ बिन अधूरे जो, संग तेरे पूरे वो खारे रस्ते, खारे रस्ते हाँ, खारे रस्ते, खारे रस्ते मंज़ूर है हर ग़म दिल को बस ले चल संग अपने हमको तेरे बिना जीना क्या है? जैसे सब बेपरवाह है जैसे सब बेपरवाह है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:06
- Key
- 11
- Tempo
- 140 BPM