Teri Baaton

3 views

Lyrics

ओ, तेरी आँखों में, इक़रार की बातों में
 भीगी-भीगी रातों में मुझको है खो जाना
 नज़रों में बसा के, पलकों में सजा के
 महकी-महकी साँसों से दिल में है बसाना
 ♪
 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
 बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
 बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
 पायल की रुमझूम में, गीतों की गुनगुन में
 मीठे-मीठे नग़मों से तुझको है लुभाना
 सीधी-साधी बातों से, भोली-भाली अदाओं से
 कच्चे-कच्चे धागे से तुम्हें खींच लाना
 ♪
 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
 बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
 बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
 पानी की लहरों से, पवन के झोंके से
 प्यासी-प्यासी बूँदों से है तेरी माँग सजाना
 कुछ तुमने कहा, कुछ मैंने कहा
 कुछ तुमने कहा, कुछ मैंने कहा
 दो दिल मिल ही गए, एक जादू चला
 एक जादू चला
 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
 बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
 बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
 बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
 बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
 बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
 बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
 बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
 बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:06
Key
11
Tempo
95 BPM

Share

More Songs by Raghav

Similar Songs