Jaane Dil Mein (From "Mujhse Dosti Karoge")

1 views

Lyrics

इस दिल पे लगते हैं जो
 वो ज़ख़्म दिखते नहीं
 अपनों से मिलते हैं जो
 वो दर्द मिटते नहीं
 मैं पास अपने नहीं
 बस दूर जब से है तू
 बस दूर जब से है तू
 जाने दिल में कब से है तू
 जब से मैं हूँ, तब से है तू
 मुझको मेरे रब की क़सम
 यारा, रब से पहले है तू
 यारा, रब से पहले है तू
 अच्छा है हँसते हुए
 हो जाएँ हम-तुम जुदा
 ये कोई ना पूछ ले
 "वो हमसफ़र कौन था?"
 अब तो मुझे याद नहीं
 साथ मेरे कब से है तू
 साथ मेरे कब से है तू

Audio Features

Song Details

Duration
05:45
Key
7
Tempo
105 BPM

Share

More Songs by Rahul Sharma

Similar Songs