Meri Zindagi

3 views

Lyrics

तू ही दर है, तू ही दुआ
 तुझ में ही देखा मैंने ख़ुदा
 तुझ से शुरू हो, तुझ पे ख़तम हो
 बस ये मेरी दास्ताँ
 कौन मेरा है तेरे सिवा?
 तुझ में ही है मेरी पनाह
 तू ही मेरा नसीब
 मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
 मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
 सीने में जो मैं दम भर रहा वो साँस भी है तू
 ♪
 दर्द के इस दौर में तू है
 चैन-ओ-क़रार का लमहा मेरा
 जीना चाहूँ जिस में हमेशा
 तू है मुबारक वो दुनिया
 कौन मेरा है तेरे सिवा?
 तूने किया हर ग़म से रिहा
 तू ही मेरा हबीब
 मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
 मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
 सीने में जो मैं दम भर रहा वो साँस भी है तू
 ♪
 तेरी बाँहों में है मिला अब
 सदियों का आराम मुझे
 पाया तुझ को जो मैंने तो
 दिल में ना अब अरमान रहे
 कौन मेरा है तेरे सिवा?
 साथ मेरा तूने ही दिया
 यूँ ही रहना क़रीब
 मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
 मेरी ज़िंदगी है तू, मेरी ज़िंदगी है तू
 सीने में जो मैं दम भर रहा वो साँस भी है तू
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:25
Key
7
Tempo
140 BPM

Share

More Songs by Rahul Vaidya

Similar Songs