Kabhi Kabhi Aditi

1 views

Lyrics

कभी-कभी अदिती ज़िंदगी में यूँही कोई अपना लगता है
 कभी-कभी अदिती वो बिछड़ जाए तो एक सपना लगता है
 ऐसे में कोई कैसे अपने आँसुओ को बेहेने से रोके
 और कैसे कोई सोचले everything gonna be okay
 कभी-कभी तो लगे ज़िंदगी में रही ना ख़ुशी और ना मज़ा
 कभी-कभी तो लगे हर दिन मुश्किल और हर पल एक सज़ा
 ऐसे में कोई कैसे मुस्कुराए, कैसे हँस दे ख़ुश होके
 और कैसे कोई सोचले everything gonna be okay
 ♪
 सोच ज़रा जाने-ए-जां तुझको हमे कितना चाहते हैं
 रोते हम भी अगर तेरे आँखों में आँसू आते हैं
 गाना तो आता नहीं है मगर फिर भी गाते हैं
 हे अदिती मान कभी, कभी सारे जहाँ में अँधेरा होता है
 लेकिन रात के बाद ही तो सवेरा होता है
 कभी-कभी अदिती ज़िंदगी में यूँही कोई अपना लगता है
 कभी-कभी अदिती वो बिछड़ जाए तो एक सपना लगता है
 हे अदिती हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे तू ज़रा
 नहीं तो बस थोडा-थोडा-थोडा-थोडा-थोडा-थोडा मुस्कुरा
 ♪
 तू ख़ुश है तो लगे के जहाँ में छायी है ख़ुशी
 सूरज निकले बादलों से और बातें ज़िंदगी
 सुन तो ज़रा मदहोश हवा तुझसे कहने लगी
 के अदिती वो जो बिछड़ते हैं एक ना एक दिन फिर मिल जाते
 अदिती जाने तू या जाने ना फूल फिर खिल जाते हैं
 कभी-कभी अदिती ज़िंदगी में यूँही कोई अपना लगता है
 कभी-कभी अदिती वो बिछड़ जाए तो एक सपना लगता है
 हे अदिती हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे तू ज़रा
 नहीं तो बस थोडा-थोडा-थोडा-थोडा-थोडा-थोडा मुस्कुरा
 हे अदिती हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे तू ज़रा
 नहीं तो बस थोडा-थोडा-थोडा-थोडा-थोडा-थोडा मुस्कुरा
 हे अदिती हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे तू ज़रा
 नहीं तो बस थोडा-थोडा-थोडा-थोडा-थोडा-थोडा मुस्कुरा
 हे अदिती हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे तू ज़रा
 नहीं तो बस थोडा-थोडा-थोडा-थोडा-थोडा-थोडा मुस्कुरा
 हे अदिति हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे, हँस दे तू ज़रा
 नहीं तो बस थोडा-थोडा-थोडा-थोडा-थोडा-थोडा मुस्कुरा
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:38
Key
7
Tempo
95 BPM

Share

More Songs by Rashid Ali

Similar Songs