Humko Mohabbat Dhoond Rahi Thi - Kitne Door Kitne Paas / Soundtrack Version
3
views
Lyrics
हमको मोहब्बत ढूँढ रही थी नाम-पता सब पूछ रही थी हमको मोहब्बत ढूँढ रही थी नाम-पता सब पूछ रही थी तेरी क़सम, ओ-ओ तेरी क़सम, हम पकड़े गए हैं हथकड़ियों में जकड़े गए हैं हमको क़यामत ढूँढ रही थी नाम-पता सब पूछ रही थी हमको मोहब्बत ढूँढ रही थी नाम-पता सब पूछ रही थी ♪ चोरी से, ये चुपके से आई तेरे-मेरे दिल समाई (मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत) पहले दिल का चैन चुराया फिर आँखों से नींद चुराई (मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत) सात समुंदर बुझा सके ना ऐसी आग लगाई, ओ-ओ सात समुंदर बुझा सके ना ऐसी आग लगाई ऐसा लगा बस जान निकल गई, सामने जब तू आई तेरी क़सम, ओ-ओ तेरी क़सम, हम पकड़े गए हैं हथकड़ियों में जकड़े गए हैं हमको क़यामत ढूँढ रही थी नाम-पता सब पूछ रही थी हमको मोहब्बत ढूँढ रही थी नाम-पता सब पूछ रही थी ♪ तेज़ हवा का बनके झोंका इस ने हम को राह में रोका (मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत) बोली, "आओ, तुम को सिखाऊँ आँख-मिचौली खेल दिलों का" (मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत) तेरे-मेरे नैन मिलें तो इस को मिल गया मौक़ा तेरे-मेरे नैन मिलें तो इस को मिल गया मौक़ा क्या करते? क्या कर सकते थे? दिल भी दे गया धोखा तेरी क़सम, ओ-ओ तेरी क़सम, हम पकड़े गए हैं हथकड़ियों में जकड़े गए हैं हमको क़यामत ढूँढ रही थी नाम-पता सब पूछ रही थी हमको मोहब्बत ढूँढ रही थी नाम-पता सब पूछ रही थी (कितने दूर, कितने पास) (कितने दूर, कितने पास) (कितने दूर, कितने पास) (कितने दूर, कितने पास)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:14
- Key
- 9
- Tempo
- 88 BPM
Share
More Songs by Roop Kumar Rathod
Similar Songs
Baal Samay Ravi Bhaksh Liyo - Sankatmochan Hanumanastak
Roop Kumar Rathod
Humko Mohabbat Dhoond Rahi Thi - Kitne Door Kitne Paas / Soundtrack Version
Roop Kumar Rathod
Maa Pari Kia Heba, Pt. 2
Roop Kumar Rathod
Mangal Murti Ramdulare
Roop Kumar Rathod
Piya
Roop Kumar Rathod
Shiv Mahimnah Stotram
Roop Kumar Rathod