Hata Sawan Ki Ghata (From "Hello Brother")

3 views

Lyrics

मेरे सपनों का वो राजा
 मेरे दिल का वो राजकुमार
 मैं तो उसकी दीवानी बनूंगी
 उसपे आने लगा मुझको प्यार
 करती हूँ उसका मै अब इंतजार, ये तो है तुझको पता
 ऐ हटा सावन की घटा
 हटा सावन की घटा
 मेरे सपनों का वो राजा
 मेरे सपनों का वो राजा
 मेरे दिल का वो राजकुमार
 मैं तो उसकी दीवानी बनूंगी
 उसपे आने लगा मुझको प्यार
 करती हूँ उसका मै अब इंतजार, ये तो है तुझको पता
 ऐ हटा सावन की घटा
 हटा सावन की घटा
 कोई बात है उसमे पूछो ना
 वो जो आया पसंद मुझको
 कोई बात है उसमे पूछो ना
 वो जो आया पसंद मुझको
 ओ तुने आज मुझे पहचाना है
 मैंने मन अक्कल है तुझको
 मै तो तेरे चक्कर मी आउंगी नहीं
 मै तो तेरे चक्कर मी आउंगी नहीं
 कितना भी मुझको पता
 ऐ हटा सावन की घटा
 हटा सावन की घटा
 तेरे सपनों में जो आता है, वही दिलबर हूँ मैं जाना
 ओ तेरे सपनों में जो आता है, वही दिलबर हूँ मैं जाना
 वो तो और कोई दूजा है, मेरा मजनू, मेरा दीवाना
 हाल तू क्या जाने तेरे मजनू का, ऐ
 हाल तू क्या जाने तेरे मजनू का
 होगा कुरता भी साला फटा
 ऐ हटा सावन की घटा
 ऐ ऐ हटा सावन की घटा
 मेरे सपनों का वो राजा
 मेरे दिल का वो राजकुमार
 मैं तो उसकी दीवानी बनूंगी
 उसपे आने लगा मुझको प्यार
 करती हूँ उसका मै अब इंतजार, ये तो है तुझको पता
 ऐ हटा सावन की घटा
 हटा सावन की घटा
 हटा सावन की घटा
 हटा सावन की घटा

Audio Features

Song Details

Duration
04:24
Key
7
Tempo
130 BPM

Share

More Songs by Sajid-Wajid

Albums by Sajid-Wajid

Similar Songs