Salaam Aaya (From "Veer")

7 views

Lyrics

दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने
 बोले बिना मेरा नाम आया
 पलकें झुकीं और उठने लगीं
 तो हौले से उसका सलाम आया
 ♪
 Hmm, दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने
 बोले बिना मेरा नाम आया
 पलकें झुकीं और उठने लगीं
 तो हौले से उसका सलाम आया
 जब बोले, वो जब बोले
 उसकी आँख में रब बोले
 जब बोले, वो जब बोले
 उसकी आँख में रब बोले
 पास-पास ही रहना तुम
 आँख-आँख में कहना तुम
 देखा तुम्हें तो आराम आया
 दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने
 बोले बिना मेरा नाम आया
 पलकें झुकीं और उठने लगीं
 तो हौले से उसका सलाम आया
 ♪
 रोज़ ही दिल की आग उठाकर
 हाथ पे लेकर चलना है
 तेरे बिना, बिना तेरे बूँद-बूँद अब
 रात, रात-भर जलना है
 तू मिले, ना मिले, ये हसीं सिलसिले
 वक्त के सख़्त हैं, अब ये कटते नहीं
 हाँ, तेरे बिना साँस भी चलती है
 तेरे बिना दिल भी धड़कता है
 याद नहीं था, याद आया
 दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने
 बोले बिना मेरा नाम आया
 ♪
 दिन की तरह तुम सर पे आना
 शाम के जैसे ढलना तुम
 ख़्वाब बिछा रखे हैं राह में
 सोच-समझकर चलना तुम
 नींद की छाँव से, तुम दबे पाँव से
 यूँ गए वो निशाँ, अब तो मिटते नहीं
 तेरे लिए चाँद भी रुकता है
 तेरे लिए ओस ठहरती है
 याद नहीं था, याद आया
 दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने
 बोले बिना मेरा नाम आया
 पलकें झुकीं और उठने लगीं
 तो हौले से उसका सलाम आया
 ♪
 सलाम आया, सलाम आया
 सलाम आया, सलाम आया
 सलाम आया, सलाम आया
 सलाम आया, सलाम आया
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:53
Key
5
Tempo
142 BPM

Share

More Songs by Sajid-Wajid

Albums by Sajid-Wajid

Similar Songs