Jaane Kaise
Lyrics
आँखें मिली तुमसे जो थी वो पल हसीं थम सा गया है लाज़िमी मेरी ख़ुशी एहसास ये है जो नया जाने कैसे नज़र ने तेरी निशाने, हाँ, दागे हैं सब कुछ नया सा है, हर-पल हसीं, और नए से इरादे हैं क़िस्से सुने थे जो हीर और राँझा के, सच वो अब लागे हैं, mmm जाने ये कैसे नज़र ने तेरी निशाने, हाँ, दागे हैं, mmm ♪ थोड़ा असर दिल को मेरे भी हुआ है हाथों ने जो हाथों को तेरे छुआ है अंजानी राहों पे चलने लगा हूँ शायद मैं तेरे ही ख़ातिर रुका हूँ आओगे तुम, ये यक़ीं हो चला है ख़्वाबों को जैसे मुकम्मल किया है कैसे कहूँ, रात शामें और दिन करते मुझसे क्या बातें हैं जाने ये कैसे, हाँ, दिल से जुड़े तेरे-मेरे, हाँ, धागे हैं क़िस्से सुने थे जो हीर और राँझा के, सच वो अब लागे हैं जाने ये कैसे, हाँ, दिल से जुड़े तेरे-मेरे, हाँ, धागे हैं, mmm
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:09
- Key
- 11
- Tempo
- 160 BPM