Jaane Kaise

Lyrics

आँखें मिली तुमसे जो थी
 वो पल हसीं थम सा गया
 है लाज़िमी मेरी ख़ुशी
 एहसास ये है जो नया
 जाने कैसे नज़र ने तेरी निशाने, हाँ, दागे हैं
 सब कुछ नया सा है, हर-पल हसीं, और नए से इरादे हैं
 क़िस्से सुने थे जो हीर और राँझा के, सच वो अब लागे हैं, mmm
 जाने ये कैसे नज़र ने तेरी निशाने, हाँ, दागे हैं, mmm
 ♪
 थोड़ा असर दिल को मेरे भी हुआ है
 हाथों ने जो हाथों को तेरे छुआ है
 अंजानी राहों पे चलने लगा हूँ
 शायद मैं तेरे ही ख़ातिर रुका हूँ
 आओगे तुम, ये यक़ीं हो चला है
 ख़्वाबों को जैसे मुकम्मल किया है
 कैसे कहूँ, रात शामें और दिन करते मुझसे क्या बातें हैं
 जाने ये कैसे, हाँ, दिल से जुड़े तेरे-मेरे, हाँ, धागे हैं
 क़िस्से सुने थे जो हीर और राँझा के, सच वो अब लागे हैं
 जाने ये कैसे, हाँ, दिल से जुड़े तेरे-मेरे, हाँ, धागे हैं, mmm
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:09
Key
11
Tempo
160 BPM

Share

More Songs by Sanam Malik

Similar Songs