Itne Pyaar Se (Thoda Darr Lagta Hai)

7 views

Lyrics

तुमसे हारना भी अच्छा लगता है
 कुछ भी ना करना
 कुछ भी करना अच्छा लगता है
 तुम्हारी हँसी और नाराज़गी
 तुम्हारा ही साथ, और याद
 थोड़े दूर, पर दिल के पास
 इतने प्यार से भी थोड़ा डर लगता है
 तेरे साथ पर ये डर भी अच्छा लगता है
 तुम्हारी खुशी और आँखें भरी
 तुम्हारा ही साथ, और याद
 यूँ ही मिलने का फिर इंतज़ार
 तुमसे हारना भी अच्छा लगता है
 ♪
 थोड़ी देर ही सही, थोड़े खो गए थे हम
 कहीं बीच में वक्त छोड़ आए हम
 रोके रुकता नहीं
 दिल बेपरवाह लगता है
 बूझे बुझता नहीं
 दिल लौ जैसे जलता रहता है
 मैं हूँ खुशनसीब कि तुम हो क़रीब
 तुम्हारा ही साथ, ये फ़रहत
 जीने का फिर इंतज़ार
 तुमसे हारना भी अच्छा लगता है
 
 तुमसे हारना भी अच्छा लगता है
 कुछ भी ना करना
 कुछ भी करना अच्छा लगता है
 तुम्हारी हँसी और नाराज़गी
 तुम्हारा ही साथ, और याद
 थोड़े दूर, पर दिल के पास
 इतने प्यार से भी थोड़ा डर लगता है
 तेरे साथ पर ये डर भी अच्छा लगता है
 तुम्हारी खुशी और आँखें भरी
 तुम्हारा ही साथ, और याद
 यूँ ही मिलने का फिर इंतज़ार
 तुमसे हारना भी अच्छा लगता है
 ♪
 थोड़ी देर ही सही, थोड़े खो गए थे हम
 कहीं बीच में वक्त छोड़ आए हम
 रोके रुकता नहीं
 दिल बेपरवाह लगता है
 बूझे बुझता नहीं
 दिल लौ जैसे जलता रहता है
 मैं हूँ खुशनसीब कि तुम हो क़रीब
 तुम्हारा ही साथ, ये फ़रहत
 जीने का फिर इंतज़ार
 तुमसे हारना भी अच्छा लगता है
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:30
Key
9
Tempo
140 BPM

Share

More Songs by Sanjeeta Bhattacharya

Albums by Sanjeeta Bhattacharya

Similar Songs