Hamara Dil Aapke Paas Hai
5
views
Lyrics
क्या आपको एहसास है? बात अब ये ही ख़ास है आपका दिल हमारे पास है हमारा दिल आपके पास है आपका दिल हमारे पास है हमारा दिल आपके पास है ...आपके पास है क्या आपको एहसास है? ये क्यूँ आज रेशम सी है रोशनी? ये क्या गीत सा इन हवाओं में है? तुम्हें छू के रेशम हुई रोशनी मेरे दिल की धड़कन फ़िज़ाओं में है बहके-बहके कई दिल में जज़्बात हैं जागी-जागी कोई अनकही प्यास है आपका दिल हमारे पास है हमारा दिल आपके पास है ...आपके पास है वो बादल उतरने लगे झील में परिंदे दरख़्तों पे गाने लगे जो तुम हमसफ़र हो तो, ऐ, हमसफ़र हमें सारे मंज़र सुहाने लगे मंज़िलों से गले रास्ते मिल गए सपने सच हो गए, पूरी हर आस है आपका दिल हमारे पास है हमारा दिल आपके पास है आपका दिल हमारे पास है हमारा दिल आपके पास है ...आपके पास है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:11
- Key
- 5
- Tempo
- 116 BPM