Do U Know

1 views

Lyrics

हमें तुमसे मोहब्बत हुई है
 ♪
 हमें तुमसे मोहब्बत हुई है
 ओ, जानेमन, do you know?
 ♪
 हाँ, हमें तुमसे मोहब्बत हुई है
 ओ, जानेमन, do you know?
 इस दिल से शरारत हुई है
 ओ, जानेमन, do you know?
 कैसे, कब हो गया?
 क्या ग़ज़ब हो गया!
 हमें कुछ भी पता ना चला
 मेरी नफ़रत भी चाहत हुई है
 ओ, जानेमन, do you know?
 ♪
 हमें तुमसे मोहब्बत हुई है
 अरे, ओ, जानेमन, do you know?
 ♪
 कर लूँ मैं something, something
 आज इतनी इजाज़त तो दे
 Let me do thinking, thinking
 मुझे इतनी सी मोहलत तो दे
 Tell me, tell me, tell me
 तेरे होठों पे जो बात है
 इतनी जल्दी क्या है?
 हाँ, अभी तो ये शुरूआत है
 दर्द में भी तो राहत हुई है
 दर्द में भी तो राहत हुई है
 ओ, जानेमन, do you know?
 ♪
 हमें तुमसे मोहब्बत हुई है
 ओ, जानेमन, do you know?
 ♪
 चोरी तो हमने की है
 पर चुराया है दिल पहली बार
 झूठा, थोड़ा झूठा
 थोड़ा सच्चा लगे मेरा यार
 दूरी किसलिए है?
 किसलिए है भला फ़ासला?
 आऊँ बाज़ुओं में
 पहले सहरा तो सर पे सजा
 क्या कहूँ, कैसी हालत हुई है
 क्या कहूँ, कैसी हालत हुई है
 अरे, ओ, जानेमन, do you know?
 ♪
 हाँ, हमें तुमसे मोहब्बत हुई है
 ओ, जानेमन, do you know?
 ♪
 इस दिल से शरारत हुई है
 ओ, जानेमन, do you know?
 ♪
 कैसे? कब हो गया?
 क्या ग़ज़ब हो गया!
 हमें कुछ भी पता ना चला, हाए
 मेरी नफ़रत भी चाहत हुई है
 ओ, जानेमन, do you know?
 ♪
 हाँ, हमें तुमसे मोहब्बत हुई है
 ओ, जानेमन, do you know?
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:21
Tempo
109 BPM

Share

More Songs by Shaan

Albums by Shaan

Similar Songs