Woh Ladki Hai Kahan
6
views
Lyrics
जिसे ढूंढता हूँ मैं हर कहीं जो कभी मिली मुझे हैं नहीं मुझे जिस के प्यार पर हो यकीन वो लड़की है कहाँ जिसे सिर्फ़ मुझ से ही प्यार हो जो यह कहने को भी तैय्यार हो सुनो तुम ही मेरे दिल-दार हो वो लड़की है कहाँ जो तुम्हारे ख्वाबों मैं हैं बसी वो हसीन मूर्ति प्यार की मिलेगी तुम्हे कभी ना कभी ज़रा देखो यहाँ वहाँ चलो ढूँढते हैं हम तुम कहीं वो पारी वो हूर वो नाज़नीं जिसे देखो तो कहो तुम वही अरे यह तो हैं यहाँ जाने क्यों ख़याल आया मुझे की वो लड़की कहीं तुम तो नहीं तुम में हैं वो सारी खूबियाँ था जिन को ढूंढता मैं हर कहीं तुम्हे धोका लगता है हो गया मुझे हैं समझ लिया जाने क्या ना मैं हूँ पारी ना मैं अप्सरा करो तुम ना यह गुमान जिसे ढूंढता हूँ मैं हर कहीं जो कभी मिली मुहज़े हैं नहीं मुझे जिस के प्यार पर हो यकीन वो लड़की है कहाँ मान लो अगर मैं यह कहूँ के मेरे ख्वाब में तुम ही तो जान लो मेरा अरमान है की मेरा साथ ही अब तुम रहो मुझे तुम ने क्या यह समझा दिया मेरा दिल को जैसे धड़का दिया मेरे टन बदन को पिघला दिया वो सुनाए दास्तान जिसे ढूंढता हूँ मैं हर कहीं जो कभी मिली मुझे हैं नहीं मुझे जिस के प्यार पर हो यकीन वो लड़की है कहाँ वो लड़की है यहाँ वो लड़की है कहाँ वो लड़की है यहाँ वो लड़की है कहाँ वो लड़की है यहाँ वो लड़की है कहाँ वो लड़की है यहाँ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:06
- Key
- 8
- Tempo
- 95 BPM