Woh Raat
2
views
Lyrics
वो रात ना आए फिर से, आँसू ना आए मेरे डरता हूँ, खो ही ना जाए तू वो रात ना आए फिर से, आँसू ना आए मेरे डरता हूँ, खो ही ना जाए तू धीरे-धीरे से मेरी आदत हो जाएगी तो प्यार दिखाना, तू बस प्यार दिखाना अगर तेरे पास मुझे नींद आएगी तू भी सो जाना, तू भी सो जाना ना तेरे बिन रहा हूँ, ना, अब रहूँगा ना ना तेरे बिन रहा हूँ, ना, अब रहूँगा ना ना तेरे बिन रहा हूँ, ना, अब रहूँगा ना मेरी तू सारी, हो, ख़ुश रहूँगा ना ♪ इन वादियों में खो गया हूँ तेरी ख़ामोशी को सुन रहा हूँ जान ले, जान ले मान ले, मान ले ख़ामोश है तू, पर फिर भी लगता है, कुछ कहना है तेरी आँखों में आँसू ना हो, रब से सब छीना है तेरी जगह ना ले पाएगी कभी भी कोई तेरी जैसी मिल ना पाएगी मुझको तो कभी ♪ ना तेरे बिन रहा हूँ, ना, अब रहूँगा ना ना तेरे बिन रहा हूँ, ना, अब रहूँगा ना ना तेरे बिन रहा हूँ, ना, अब रहूँगा ना मेरी तू सारी, हो, ख़ुश रहूँगा ना धीरे-धीरे से मेरी आदत हो जाएगी तो प्यार दिखाना, तू बस प्यार दिखाना
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:11
- Key
- 1
- Tempo
- 178 BPM