Seekho Na
1
views
Lyrics
सीखो ना नैनों की भाषा, पिया कह रहीं तुमसे ये ख़ामोशियाँ सीखो ना लब तो ना खोलूँगी मैं समझो दिल की बोली सीखो ना नैनों की भाषा, पिया कह रहीं तुमसे ये ख़ामोशियाँ सीखो ना लब तो ना खोलूँगी मैं समझो दिल की बोली सीखो ना नैनों की भाषा, पिया ♪ सुनना सीखो तुम हवा को स-न-न-न-न, सन, स-न-न-न-न, सन, कहती क्या पढ़ना सीखो सल्वटों को माथे पे ये बलखा के लिखती हैं क्या आहटों की है अपनी ज़ुबाँ इनमें भी है इक दास्ताँ आहटों की है अपनी ज़ुबाँ इनमें भी है इक दास्ताँ जाओ, जाओ, जाओ, जाओ, जाओ, पिया सीखो ना नैनों की भाषा, पिया कह रहीं तुमसे ये ख़ामोशियाँ सीखो ना, पिया लब तो ना खोलूँगी मैं समझो दिल की बोली सीखो ना नैनों की भाषा, पिया ♪ ठहरे पानी जैसा लम्हा छेड़ों ना इसे हिल जाएँगी गहराइयाँ थमती साँसों के शहर में देखो तो ज़रा बोलती हैं क्या परछाइयाँ कहने को अब बाक़ी है क्या? आँखों ने सब कह तो दिया कहने को अब बाक़ी है क्या? आँखों ने सब कह तो दिया हाँ, जाओ, जाओ, जाओ, जाओ, जाओ, पिया सीखो ना नैनों की भाषा, पिया कह रहीं तुमसे ये ख़ामोशियाँ सीखो ना, पिया लब तो ना खोलूँगी मैं समझो दिल की बोली सीखो ना नैनों की भाषा, पिया
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:55
- Key
- 7
- Tempo
- 100 BPM