Bin Tere - Lofi Flip
5
views
Lyrics
अजनबी से हुए हैं क्यूँ पल सारे के नज़र से नज़र, ये मिलाते ही नहीं इक घनी तन्हाई छा रही है मंज़िलें रास्तों में ही गुम होने लगी हो गई अनसुनी हर दुआ अब मेरी रह गई अनकही बिन तेरे बिन तेरे, बिन तेरे, बिन तेरे (I'll stay lonely) कोई ख़लिश है हवाओं में बिन तेरे (I'll stay lonely) बिन तेरे, बिन तेरे, बिन तेरे (I'll stay lonely) कोई ख़लिश है हवाओं में बिन तेरे (I'll stay lonely) राह में रोशनी ने है क्यूँ हाथ छोड़ा इस तरफ़ शाम में क्यूँ है अपना मुँह मोड़ा यूँ कि हर ज़ुबाँ एक बे-रहम सी रात बन गई है क्या ये, जो तेरे-मेरे दरमियाँ है अनदेखी, अनसुनी कोई दास्ताँ है लगने लगी अब ज़िंदगी ख़ाली, ख़ाली लगने लगी हर साँस भी ख़ाली I'll stay lonely बिन तेरे, बिन तेरे, बिन तेरे (I'll stay lonely) कोई ख़लिश है हवाओं में बिन तेरे (I'll stay lonely) बिन तेरे, बिन तेरे, बिन तेरे (I'll stay lonely) कोई ख़लिश है हवाओं में बिन तेरे (I'll stay lonely)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:33
- Key
- 1
- Tempo
- 110 BPM